Electoral Bonds: UP की कंपनियों ने दिल खोलकर दिया राजनीतिक चंदा, SBI की सूची में 21 कारोबारी और 250 करोड़ के चुनावी बॉन्ड 

Electoral Bond Scheme
X
Electoral Bond Scheme
Electoral Bonds by UP companies: उत्तर प्रदेश की कंपनियों और बड़े कारोबारियों ने मिलकर 250 करोड़ राजनीतिक चंदा दिया है। SBI से इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने में UP के 40 से ज्यादा कारोबारी हैं। यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने 149 करोड़ डोनेट किए।

Electoral Bonds by UP companies: उत्तर प्रदेश के कारोबारियों ने राजनीतिक पार्टियों के द्वारा जारी किए गए इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) खूब खरीदे हैं। एसबीआई द्वारा जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश की 10 कंपनियों के नाम हैं, जिन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) के जरिए राजनीतिक दलों को करीब 250 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने में शराब, हेल्थकेयर, इंफ्रा औैर ऊर्जा सेक्टर की कंपनियां सबसे आगे रहीं।

यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का 149 करोड़ चंदा
इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली ज्यादातर कंपिनयां नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, सोनभद्र, झांसी और महोबा से संबंधित हैं। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक राजनीतिक चंदा गाजियाबाद की यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने दिया है। इस अस्पातल ने नौ बार में करीब 149 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक बांड खरीदे हैं। 2022 में इसने सबसे ज्यादा 50 करोड़ के बॉन्ड खरीदे थे।

UP की इन कंपनियों ने भी दिया राजनीतिक चंदा
उत्तर प्रदेश में यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अलावा सोनभद्र की रेणुका इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस कंपनी, लखनऊ की एपको इंफ्राटेक, मैरियाड डेवलपर, रेणुकेश्वर इन्वेस्टमेंट सोनभद्र, रेडिको खेतान, मीनू क्रिएशन नोएडा, वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी और नंदी इंटरप्राइजेज ने भी इलेक्ट्रॉनिक बांड खरीदे हैं।

UP के 21 से ज्यादा कारोबारियों ने नाम से खरीदे बॉन्ड
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी कंपिनयों के अलावा रियल एस्टेट, मसाला, स्टाक, एफएमसीजी, चाय से जुड़े कई कारोबारी हैं, जिन्होंने अपने नाम से इलेक्ट्रारल बॉन्ड खरीदे हैं। कंपनी की बजाय व्यक्तिगत तौर पर बॉन्ड खरीदने वाले कारोबारियों की संख्या उत्तर प्रदेश में 21 से ज्यादा है। 2019 से 2022 के बीच इन कारोबारियों पर 15 करोड़ के बॉन्ड खरीदे हैं। आलोक नारायण पांडेय ने 3.40 करोड़ और अजय गुप्ता ने 2 करोड़, मसाला कारोबारी राजीव जैन ने 20 लाख, विनय अग्रवाल ने 9 लाख, अनिल चांडक और अनुभव चांडक ने 17 लाख, राजेश अग्रवाल ने 8 लाख, रोहित अग्रवाल 4 लाख, दीपक अग्रवाल 5 लाख, दीपक खेमका ने 5 लाख के बांड खरीदे हैं।

सर्वाधिक बॉन्ड खरीदने वाली यूपी की कंपनियां

यशोदा सुपर हास्पिटेलिटी 149 करोड़
वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी 50 करोड़
रेणुका इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस 5 करोड़
रेणुकेश्वर इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 5 करोड़
नंदी इंटरप्राइजेज 8 करोड़
रेडिको खेतान 5 करोड़
मीनू क्रिएशन 60 लाख

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story