नहर में गिरी बारातियों की कार: UP के बुलंदशहर में देर रात हुए इस हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर, पांच यात्री सुरक्षित

Car fell into canal in Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में देर रात बारातियों की कार नहर में गिर गई। बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कुछ लोग लापता हैं। दुर्घटना के वक्त कार में करीब दर्जनभर लोग सवार थे। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। यह सभी लोग शेरपुर गांव के रहने वाले थे। देर रात वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
#WATCH बुलंदशहर, यूपी: जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में एक कार के नहर में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हो गए और 3 लापता हैं। (03.03) pic.twitter.com/wsWTfqiHAF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024 एडीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि शेरपुर गांव के निवासी किसी वैवाहिक समारोह के लिए जा रहे थे लेकिन उनकी गाड़ी नहर में गिर गई। तीन लोगों के शव हमें रात में ही मिल चुके थे। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। SDRF और अन्य टीम तलाश में लगे हुए हैं। अभी 3 लोग लापता होने की जानकारी मिली है।
#WATCH बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: एडीएम प्रशांत कुमार ने कहा, "शेरपुर गांव के निवासी किसी वैवाहिक समारोह के लिए जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण उनकी गाड़ी एक नहर में गिर गई। हमें रात में 3 लोगों का शव मिल चुका था और बाकि लोगों की तलाशी जारी है।SDRF और अन्य टीम तलाश में लगे हुए हैं।… https://t.co/qPZkTz6mKC pic.twitter.com/aEY94HLZkm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024 