Crime News: प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी पहुंचा घर, लड़की के परिजनों ने चाकू से किया हमला, युवक की मौत

Crime News
X
Crime News
Crime News: अंबेडकरनगर में एक युवक की शुक्रवार की शाम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। तभी लड़की के परिजनों ने प्रेमी युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिए। जिसमें उसकी जान चली गई। घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिलहाल जांच की जा रही है।

Crime News: अंबेडकरनगर में एक युवक की शुक्रवार की शाम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान प्रेमिका के घर वालों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि परिजनों ने प्रेमी युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिए। जिसमें उसकी जान चली गई। घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिलहाल जांच की जा रही है।

यूपी के अंबेडकरनगर में प्रेमिका की शादी तय हो जाने से नाराज चल रहा प्रेमी शुक्रवार देर शाम घर पहुंच गया। यह बात लड़की के परिजनों को पसंद नहीं आई, तो उन्होंने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आस-पास के लोग भी इकठ्ठा हो गए, लेकिन चाकू से वार होने के कारण युवक की जान चली गई। पुलिस ने युवक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिए। पुलिस ने मामले को शांत कराया।

प्रेमिका के घर वालों पर चाकू से हमला का आरोप
मृतक युवक जलालपुर थाना इलाके पक्खरपुर गांव का रहने वाला है। जिसका नाम अमित (29) बताया गया है। अमित अपनी बहन की ननद से प्रेम करता था। लेकिन उसकी शादी दूसरे लड़के से तय कर दी गई। जिससे वह नाराज हो गया और प्रेमिका के घर मेवड़िया पहुंच गया। इस दौरान प्रेमिका के घर वालों ने चाकू से वार कर दिया।

परिजनों ने किया हंगामा
इस घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के लोग वहां पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजन भी जानकारी मिलते ही हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया।

मृतक के भाई का आरोप
मृतक के छोटे भाई अजीत के मुताबिक एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई को यहां चाकू मारा गया है। अमित के साथ लड़की के भाई, मां और खुद लड़की ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story