Logo
election banner
Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। जिसके कारण 9 से ज्यादा जिलों में बारिश और आंधी चल सकती है। इस दौरान गर्मी से थोड़ी सी राहत मिलने की संभावना है।।

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। जिसके कारण 9 से ज्यादा जिलों में बारिश और आंधी चल सकती है। इस दौरान गर्मी से थोड़ी सी राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजस्थान के गंगानगर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है। हल्की बारिश के भी आसार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इन इलाकों में सोमवार को बूंदाबांदी देखने को मिली थी।

तापमान में दर्ज की गई गिरावट
प्रदेश में एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से गर्मी में थोड़ी सी राहत मिली है। वहीं तापमान में भी गिरावट आई है। सोमवार को चूरू में ही अधिकतम तापमान में 4.1 डिग्री सेल्सिय की गिरावट दर्ज की गई। वहीं राजधानी में भी 2 डिग्री तापमान गिरा है।

बाड़मेर रहा सबसे गर्म
राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में बाड़मेर सबसे ज्यादा गर्म रहा। इसके अलावा जालोर, जैसलमेर, जोधपुर और फलोदी के एरिया में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं बाड़मेर में 39.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जालोर और धौलपुर में अधिकतम तापमान तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

26 अप्रैल से फिर एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तरी राजस्थान के इलाकों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं धूलभरी हवा चल सकती है। वहीं 24 और 25 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान आसमान साफ रहेगा, धूप निकलेगी, लेकिन 26 अप्रैल को एक बार फिर नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। जिसका असर दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के इलाकों के अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान में देखने को मिल सकता है।

प्रदेश के बड़े शहरों का तापमान
प्रदेश के 24 घंटे के अंदर बड़े शहरों का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान अजमेर में 36.3- 23.6  डिग्री, अलवर में 37.4- 22.4, बीकानेर में 37.1- 25.4, जयपुर 36.6- 25.7, जोधपुर 37.6-23.9, कोटा 38.8-26.8, चित्तौड़गढ़ 38.4-23.2, बाड़मेर 39.4-26.7, भीलवाड़ा 37.4-19.8, जैसलमेर 38.9-22.3, सीकर 36-18, चूरू    36.4-22.7, पिलानी 38-20.2, गंगानगर 38-22.6, उदयपुर  37-20.6 के बीच देखने को मिल रहा है।

5379487