Rajasthan Highway: राजस्थान में एक और हाईवे को फोरलेन बनाने की तैयारी, डीपीआर पर काम शुरू

Rajasthan Highway: राजस्थान में नागौर से बीकानेर के बीच फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए डीपीआर पर भी कार्य किया जा रहा है। काफी दिनों से लगातार इन जगहों पर सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने चिंता जताई थी।
नागौर से जोधपुर के बीच फोरलेन की स्वीकृति के बाद अब सड़क हादसों को देखते हुए नेशनल हाईवे पर करीब एक करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क बनाने की डीपीआर तैयार की गई है। बीते दिनों पहले ही आरओबी पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद जांच की गई तो पाया गया कि आरओबी की डिजायन में गड़बड़ी है। जिसकी वजह से आए दिन आरओबी पर हादसे होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती; जानें पूरी प्रोसेस
इन जगहों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं
जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा दुर्घटना चरकड़ा बायपास, कक्कू-सेंगाल चौराहा, नोखा गांव बायपास, नोखा गांव–हियादेसर चौराहा, भारतमाला रासीसर कट और देशनोक पुल के पास होती हैं। पिछले साल 2024 में इन जगहों पर 62 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें से 40 लोगों की जान चली गई। साल 2025 की अगर बात करें तो यहां जनवरी और फरवरी में 19 दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई।
डीपीआर की चल रही प्रोसेस
बीकानेर पीडब्ल्यूडी एनएच के अधीक्षण अभियंता केसाराम ने बताया कि नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर दिल्ली भेजने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि समय पर बजट स्वीकृत हो सके।
