Police Bharti 2025: राजस्थान में 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती; जानें पूरी प्रोसेस

Police Bharti 2025: राजस्थान में 9617 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकली है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। अप्लाई करने के लिए राजस्थान पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
इसके लिए आवेदन सोमवार, 28 अप्रैल से शुरू कर दिए गए हैं। जो 17 मई तक किए जाएंगे। आवेदन करने के बाद रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। रिटन पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम में मेरिट लिस्ट जारी कर ज्वाइन लेटर दिया जाएगा।
शारीरिक योग्यता
| हाइट | पुरुष 168 सेमी | महिला 152 सेमी |
| दौड़ | पुरुष 25 मिनट-5 किमी | हिला 35 मिनट में 5 किमी. |
छाती पुरुष सीना 81 सेमी फूलने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में पटवारी भर्ती के पदों की संख्या बढ़ी, फिर शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया; जल्दी करें Apply
आवेदन फीस
- सामान्य व क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान से बाहर के आवेदक के लिए 600 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर/ एससी/एसटी वर्ग के लिए 400 रुपए
एग्जाम पैटर्न
कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड की जाएगी। जिसमें प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा। टोटल 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग भी रहेगी। सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाएगा। वहीं गलत होने पर 25% अंक काट लिया जाएगा
ऐसे करें आवेदन
- राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- “Constable Recruitment 2025” की लिंक पर क्लिक कर, उसमें जरूरी डिटेल्स भरें।
- इसके बाद समस्त डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- अंतिम में फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
सिलेक्शन प्रोसेस
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
