Patwari Recruitment 2025: राजस्थान में पटवारी भर्ती के पदों की संख्या बढ़ी, फिर शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया; जल्दी करें Apply

Rajasthan Staff Selection Board
X
Rajasthan Staff Selection Board
Patwari Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती 2020 पदों पर की जानी थी, जिसे बढ़ाकर अब 3727 कर दिया गया है।

Patwari Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती 2020 पदों पर की जानी थी, जिसे बढ़ाकर अब 3727 कर दिया गया है। चयन बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने बताया कि इसके लिए दुबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं भर्ती परीक्षा की डेट में भी बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार भर्ती परीक्षा मई की बजाय अगस्त या सितंबर में होगी।

बता दें, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में बजट भाषण के दौरान पटवारी भर्ती के पदों में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने 4799 पदों के लिए भर्ती घोषणा की थी। लेकिन सरकार ने अब 2020 की जगह 3727 पदों की स्वीकृति दी है।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने क्यों लिखा कि सपनों का घर कहीं धोखा न बन जाए!, घर खरीदने वाले जरूर पढ़ें

पुन: शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2020 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। जिसके लिए 6,43,639 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया। भर्ती परीक्षा 11 मई को होनी थी। लेकिन इसी बीच पदों पर इजाफा कर दिया गया। जिसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।

अध्यक्ष आलोक राज ने दी जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर दी। उन्होंने लिखा कि पटवारी भर्ती अब बढ़े हुए यानी 3727 पदों के लिए की जाएगी।

  1. 1. चूंकि पद बढ़ाए जा रहे हैं, पोर्टल दोबारा खोला जाएगा, ताकि और कोई कैंडिडेट्स फॉर्म्स भरना चाहे तो भर सके।
  2. 2. परीक्षा मई में संभव नहीं, अगस्त या सितंबर का प्लान करेंगे।
  3. 3. परीक्षा एक पारी में करने का प्लान करेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story