राजस्थान में कई ट्रेनें रद्द: वंदे भारत के अलावा जयपुर-रेवाड़ी ट्रेन भी नहीं चलेगी, 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट

12 trains canceled during Navratri festival
X
नवरात्रि पर्व के बीच 12 ट्रेनें रद्द
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन से चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन से चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें बंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। इसके साथ ही शाताब्दी सहित 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। ये ट्रेन अलग-अलग रास्तों से होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी। रेलवे विभाग ने बताया कि स्टेशन में रेनोवेशन का काम किया जा रहा है। इसके लिए ट्रेनों में परिवर्तन किया गया है।

9 जून को इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • गाड़ी नंबर 20977, अजमेर-चंडीगढ़ वंदेभारत एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 20978, चंडीगढ़ से अजमेर।
  • गाड़ी संख्या 22987, अजमेर आगरा-फोर्ट।
  • गाड़ी संख्या 22987, आगरा-फोर्ट- अजमेर
  • गाड़ी संख्या 09635, जयपुर से रेवाड़ी
  • गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी से जयपुर

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

  • गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा - जयपुर को जाने वाली ट्रेन 8 जून को रेवाड़ी, रींगस और जयपुर होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 14322, भुज - बरेली ट्रेन 8 जून को परिवर्तित रूट फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर - जम्मूतवी ट्रेन का 9 जून को मार्ग परिवर्तित रहेगा। इस दौरान ट्रेन फुलेरा, रींगस, रेवाडी होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19408, वाराणसी - साबरमती ट्रेन 8 जून को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर - दिल्ली यह ट्रेन सराय परिवर्तित मार्ग होकर फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी - बाड़मेर 8 जून को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा से होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 14321, बरेली - न्यूभुज 9 जून को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी - जोधपुर 8 जून को परिवर्तित मार्ग भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर से होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज - बीकानेर 8 जून को परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट, बयाना, सवाईमाधोपुर और जयपुर के मार्ग से होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 14864, जोधपुर - वाराणसी सिटी 9 जून को परिवर्तित मार्ग जयपुर, सवाईमाधोपुर और भरतपुर होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 12404, बीकानेर - प्रयागराज 8 जून को परिवर्तित मार्ग जयपुर, सवाई माधौपुर, बयाना और आगरा कैंट से होकर गुजरेगी।
  • गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी - अजमेर 8 जून को खातीपुरा और अजमेर स्टेशन के बीच कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12413, अजमेर - जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को अजमेर और खातीपुरा स्टेशन के बीच कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली - अजमेर शताब्दी​​​​​ 9 जून को खातीपुरा और अजमेर स्टेशन के बीच नही आएगी।
  • गाड़ी संख्या 12016, अजमेर - नई दिल्ली 9 जून को अजमेर और खातीपुरा स्टेशन के बीच नहीं चलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 12988, अजमेर - सियालदाह ट्रेन 9 जून को अजमेर अपने नियति समय से 4 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14716, जयपुर - हिसार ट्रेन 9 जून को जयपुर से 40 मिनट लेट चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05537, डिब्रुगढ - दौराई ट्रेन 8 जून को कनौता स्टेशन पर 30 मिनट रुकी रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19566, देहरादून - ओखा ट्रेन 9 जून को खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। जिसके कारण देरी होगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story