JDA Bharti: जेडीए में 66 प्रतिशत पद खाली, 480 से ज्यादा पदों पर भर्ती का भेजा प्रस्ताव; जानें किस विभाग में कितने पद खाली

Jaipur Development Authority
X
जयपुर विकास प्राधिकरण।
JDA Bharti: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अपने रिक्त पदों को भरने के लिए तैयारी की है। इसके लिए जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट समेत 480 से ज्यादा पदों पर भर्ती का वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

JDA Bharti: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अपने रिक्त पदों को भरने के लिए तैयारी की है। इसके लिए जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट समेत 480 से ज्यादा पदों पर भर्ती का वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रिक्त पदों की जानकारी ली है। माना जा रहा है कि भर्ती की विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जाएगी।

जेडीए में काफी समय से सहायक नगर नियोजक, उद्यान निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, सूचना सहायक, ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत करीब 480 से ज्यादा पद खाली हैं। जिन पर भर्ती किया जाना है। इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने सीधी भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाया है। प्रस्तवा के बाद वित्त विभाग ने जेडीए से खाली पदों को लेकर जानकारी मांगी है।

ये भी पढ़ें: जेडीए की 8 नई आवासीय योजनाएं- कब होंगी लॉन्च, कितने होंगे प्लॉट, क्या होगी कीमत? जानिए सबकुछ

जेडीए ने वित्त विभाग को मांगी गई जानकारी दे दी है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही वित्त विभाग इसकी स्वीकृति देगा। जिसके बाद जेडीए भर्ती की जानकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी बोर्ड को भेजेगा। इसके बाद खाली पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

जेडीए में 66% से ज्यादा पद खाली
जेडीए में काम करने के लिए लगभग 1932 कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है। जिसमें वर्तमान में 1200 से ज्यादा पद खाली हैं। बड़ी संख्या में लोग रिटायरमेंट हो गए। जेडीए के गठन से अब तक लगभग 42 साल में 66% से अधिक पद खाली हैं। उसमें भी जो कार्य कर रहे हैं उनमें ज्यादातर लोग दूसरे विभागों से आए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने मास्टर प्लान में किया बदलाव, स्थानीय लोगों ने जताया विरोध; हाउसिंग बोर्ड के चक्कर काट रहे सैकड़ों परिवार

जानें किस विभाग में कितने पद खाली
जेडीए के लगभग सभी विभाग में पद रिक्त है। जिसमें प्रशासनिक विभाग में 31 में से 10 पद, और तहसीलदार, नायब तहसीलदार के स्वीकृत कुल 54 पदों में से 29 पद खाली हैं। इसके अलावा सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 41 में से 27 पद, कनिष्ठ सहायक के 310 में से 278, वरिष्ठ सहायक के 90 में से 75 और पटवारी-अमीन के 73 में से 33 पद खाली हैं।

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
इसके अलावा नगर नियोजन शाखा में स्वीकृत 86 में से 52 पद, अभियांत्रिकी शाखा के 461 पदों में से 218 पद, वित्त शाखा के स्वीकृत 111 में से 51 पद खाली हैं। उद्यानिकी शाखा के कुल स्वीकृत 30 पदों में से 24 पद, सूचना प्रोद्योगिकी शाखा में 105 में से 88 पद, विधि शाखा के स्वीकृत 45 पदों में से 28 पद और प्रवर्तन शाखा में कुल स्वीकृत 94 पदों में से 57 पद खाली हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story