JDA: जेडीए की एक और आवासीय योजना जल्द होगी लॉन्च, दुकान और फार्म हाउस के लिए भूखंड प्रस्तावित

Jaipur Development Authority
X
जयपुर विकास प्राधिकरण।
JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर में तीन आवासीय योजना लॉन्च करने के बाद एक और आवासीय योजना और दो फार्म हाउस योजना लॉन्च करने की तैयारी की है।

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर में तीन आवासीय योजना लॉन्च करने के बाद एक और आवासीय योजना और दो फार्म हाउस योजना लॉन्च करने की तैयारी की है। इसमें दुकानों के लिए 131 और फार्म हाउस के लिए 161 भूखंड और आवासीय योजना के लिए 357 भूखंड प्रस्तावित किए गए हैं।

बता दें, जयपुर में जेडीए ने कालवाड़ रोड पर अटल विहार और खातीपुरा स्टेशन के पास गोविंद विहार व पटेल नगर योजनाएं लॉन्च की है। इसके लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं। जिसमें अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी, गोविन्द विहार 20 फरवरी और पटेल नगर के लिए लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।

357 भूखंड होंगे तैयार
जेडीए की चौथी योजना सीकर रोड इलाके में बैनाड़ स्टेशन के पास 18.69 हैक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित की गई है। जिसमें 357 भूखंड हैं। जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के लिए 95 भूखंड, एलआईजी के लिए 88 भूखंड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा इस योजना में ग्रुप हाउसिंग, फ्लैट्स, रिसोर्ट, कामर्शियल और रिटेल कामर्शियल के लिए भी भूखंड आरक्षित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: फ्री गेहूं के लिए 26 जनवरी से रजिस्ट्रेशन चालू, 10 लाख लोगों का जुड़ेगा नाम; जानें प्रोसेस

जेडीए की इस योजना की लॉन्चिंग कर जल्द ही आवेदन मंगाए जाएंगे। आवेदन के बाद लॉटरी निकाली जाएगी, लॉटरी में नाम आने पर ही आवेदकों को भूखंड का आवंटन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 1.25 हैक्टेयर भूमि स्कूल व खेल के मैदान के लिए भी आरक्षित रखी गई है।

161 भूखंड फार्म हाउस और इको फ्रेंडली हाउस के लिए प्रस्तावित
फार्म हाउस के लिए जोन 12 में जगह प्रस्तावित है। यह सीकर रोड पर जयरामपुरा जाने वाली सड़क पर करीब 52 हैक्टेयर भूमि पर फार्म हाउस व इको फ्रेण्डली योजना प्रस्तावित है। इस योजना में इको फ्रेंडली हाउस के लिए 66 भूखंड और फार्म हाउस के लिए 95 भूखंड प्रस्तावित हैं।

26 जनवरी को लॉन्च होने की उम्मीद
इस योजना की 26 जनवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें दुकानों के लिए भी 131 भूखंड प्रस्तावित हैं। इसके भूखंड की न्यूनतम विक्रय मूल्य करीब 6 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। जो लॉटरी के माध्यम से मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story