जालौर में भीषण हादसा: मां के साथ 2 बेटे जिंदा जले, सभी की गई जान

Fire in Gurugram
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Rajasthan News: जालौर में रविवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से एक मकान में आग लगने से मां और उसके दो बच्चे समेत 3 लोग जिंदा जल गए।

Rajasthan News: जालौर में रविवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से एक मकान में आग लगने से मां और उसके दो बच्चे समेत 3 लोग जिंदा जल गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मां-बेटे एक साथ कमरे में सो रहे थे।

जानकारी के अनुसार भीनमाल में महावीर चौराहे पर एक महिला अपने 2 बच्चों के साथ एक कमरे पर सो रही थी। इसी दौरान अचानक से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसमें महिला समेत 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हालांकि बाद में आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सभी की जान जा चुकी थी।

ये भी पढ़ें: बनास नदी के रपट पर चादर में मिला शव: हाथ-पैर भी अलग, FSL टीम जांच में जुटी

महिला समेत 3 लोगों की मौत
आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। जिसकी पहचान कविता (35), उसका बेटा ध्रुव ठाकुर (10) और बेटी गौरवी ठाकुर (5) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भीलमान अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर जाकर देखा तो कमरा का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। इसके अलावा महिला और उसके बच्चों के जले हुए शव मिले। मौके पर काफी भीड़ मौजूद है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story