Dholpur Road Accident: कन्या भोजन कराने माता के दरबार जा रहे परिवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बुआ-भतीजी की दर्दनाक मौत

Road Accident
X
Road Accident
Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में भीषण एक्सीडेंट हो गया। माता के दरबार में कन्या भोजन कराने जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से टैंपों को टक्कर मार दी। हादसे में बुआ-भतीजी की मौत हो गई। 4 लोग घायल हैं।

Dholpur Road Accident: माता के दरबार में कन्य भोजन कराने जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से टैंपो को टक्कर मार दी। टक्कर से टैंपो सवार बुआ-भतीजी की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया हैं। हादसा धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के करौली हाईवे पर हुआ।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, धौलपुर के भिलगवां गांव के रहने वाले एक ही परिवार छह लोग सुबह बाड़ी स्थित माता के मंदिर पर कन्या भोजन कराने के लिए टैंपों से जा रहे थे। मत्सूरा गांव के पास पहुंचते ही उनके टैंपो को पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद परिवार के लोग उलकर सड़क पर गिरे। गंभीर चोट आने से सोमवती (50) और लक्ष्मी (17) की मौत हो गई। चार लोग घायल हैं।

हादसे में इनकी हुई मौत
भीषण एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल लाया गया। रास्ते में बुआ सोमवती (50) पत्नी भरत और भतीजी लक्ष्मी (17) पुत्री नथुली की मौत हो गई। रामनिवास पुत्र भोला, रागिनी पुत्री आकाश, रचना पुत्री आकाश और रौनक पुत्री बंटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story