राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान: रामगढ़ में 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की उठी मांग

rajasthan by polls 2024
X
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024
Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। यहां पढ़ें प्रदेश की सभी 7 विधानसभी सीटों में कहां कितनी वोटिंग?

Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। जिसमें करीब 19 लाख से ज्यादा मतदाता 69 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। शाम 5 बजे तक प्रदेश में करीब 64.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अभी तक सभी सीटों में रामगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 71.45 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं सबसे कम दौसा सीट पर मतदान हुआ।

शाम 5 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग

सीट मतदान प्रतिशत
खींवसर 71.04
सलूंबर 64.19
चौरासी 68.55
देवली-उनियारा 60.61
झुंझुनूं 61.80
दौसा 55.63
रामगढ़ 71.45


दोपहर 1 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग

सीट मतदान प्रतिशत
खींवसर 58.03
सलूंबर 48.30
चौरासी 55.28
देवली-उनियारा 49.82
झुंझुनूं 49.47
दौसा 44.38
रामगढ़ 60.74


जाट समाज आक्रोशित
एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के खिलाफ जाट समाज प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान लोगों ने नरेश मीणा की तस्वीर छपी टी-शर्ट जलाते हुए नारेबाजी की। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। RAS एसोसिएशन ने भी नरेश मीणा के गिरफ्तारी की मांग की है।

अभी तक सिर्फ 1 वोट डला
देवली-उनियारा के समरावता गांव में मतदान केंद्र पर दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 1 वोट डला है। गांव वालों ने पानी की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं।

दोपहर 1 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग

सीट मतदान प्रतिशत
खींवसर 42.74
सलूंबर 40.03
चौरासी 40.95
देवली-उनियारा 37.78
झुंझुनूं 35.71
दौसा 32.17
रामगढ़ 45.04


देवली-उनियारा सीट पर विवाद
वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के साथ हाथापाई की। इस दौरान मीणा ने थप्पड़ जड़ दिया। जानकारी के अनुसार नरेश मीणा समरावता मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी।

इन सीटों पर हो रहा उपचुनाव
प्रदेश की कुल 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। जिसमें खींवसर, सलूंबर, चौरासी, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, दौसा और रामगढ़ शामिल है। इनमें से 5 सीट, विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीट विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थी। जिसकी वजह से 11 महीने के अंदर ही फिर से 7 सीटों पर चुनाव कराए गए हैं।

11 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग

सीट मतदान प्रतिशत
खींवसर 26.67
सलूंबर 25.26
चौरासी 26.42
देवली-उनियारा 22.69
झुंझुनूं 23.12
दौसा 20.43
रामगढ़ 28.97
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story