राजस्थान: बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग के दौरान फटा बम, 2 सैनिक शहीद; एक घायल

Mahajan Field Firing Range
X
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बम फटने से 2 सैनिकों की मौत।
Rajasthan: बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान बम फटने से 2 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गए हैं।

Rajasthan: बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जिसमें बम फटने से दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 1 सैनिक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए सूरतगढ़ के मिल्ट्री हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में चार्ली सेंटर का है।

चंडीगढ़ में चल रहा घायल सैनिक का इलाज
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने दो जवानों की मौत और एक जवान के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं सर्किल ऑफिसर नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया कि 'तीन सैनिक तोप के साथ बुधवार को अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें दो जवान आशुतोष कुमार और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर की मदद से इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: जयपुर: Love मैरिज करने वाली लड़की का फंदे से लटका मिला शव: मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करने का लगाया आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story