जयपुर: Love मैरिज करने वाली लड़की का फंदे से लटका मिला शव: मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करने का लगाया आरोप

Dead body of a love married girl found hanging In Jaipur
X
फंदे से लटका मिला युवती का शव।
जयपुर: जयपुर में एक लव मैरिज करने वाली नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिला। परिजनों ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

Rajasthan News: जयपुर में एक लव मैरिज करने वाली नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिला। मायके पक्ष के लोगों ने युवकी की हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि मरने से पहले उसने चाचा के बेटे को फोन कर मार देने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके का है। जहां सीबीआई कॉलोनी 15 दिसंबर की रात 8 बजे एक युवती का फंदे से लटका शव मिला। जिसकी पहचान हर्षिता के रूप में हुई। फंदे पर शव लटका देखकर पति पंकज ने जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन ने मायके पक्ष के लोगों को दी।

मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का लगाया आरोप
मायके पक्ष के लोगों ने युवती के ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बॉडी पर चोट के निशान थे। उसने स्वंय ही चाचा के बेटे लोकेश को फोन कर अपना दुख-दर्द बयां किया था। फोन पर बताया कि पंकज और ससुराल वाले हमें मार देंगे। इनको आप पैसे दे दो, मैं पापा के पास आना चाहती हूं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान: तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, मौके पर कॉन्स्टेबल की मौत; हेड कॉन्स्टेबल भी घायल

पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
हालांकि इस मामले को लेकर एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता अशोक तंवर की शिकायत पर रामनगरिया थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें पंकज समेत उसके परिवार के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

लव मैरिज की थी शादी
बता दें, युवती ने लव मैरिज शादी की थी, जिसकी वजह से परिवार के लोग नाराज हो गए थे लेकिन कुछ ही दिनों बाद मायके में आना-जाना शुरू हो गया। जिसको लेकर पति पंकज समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं दहेज न देने पर छोड़ देने की भी बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story