MP में पटवारी भर्ती रद्द किए जाने की मांग: इंदौर में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे हजारों युवा, अन्य जिलों में भी हुआ धरना-प्रदर्शन

Youth protest in Indore on Patwari recruitment
X
इंदौर के भंवरकुरा चौराहे पर पटवारी भर्ती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा।
Youth protest in Indore on Patwari recruitment: पटवारी भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में युवा इंदौर की सड़कों पर उतर आए और नियुक्ति प्रक्रिया रद्द करने की मांग करने लगे।  

Youth protest in Indore on Patwari recruitment: बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे हजारों युवा सोमवार को इंदौर की सड़कों पर तख्तियां लेकर निकल पड़े। पटवारी भर्ती की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, सरकार मप्र की राजधानी दिल्ली बनाने वालों को नियुक्ति दे रही है।

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले युवाओं ने इंदौर सहित प्रदेशभर विरोध प्रर्दशन किया। इंदौर कलेक्ट्रेट के बाहर करीब 3 घंटे तक धरना-प्रदर्शन चला। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने पटवारी भर्ती प्रक्रिया रोके जाने की मांग की। साथ ही कहा, जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।

पटवारी भर्ती घोटाले पर कांग्रेस मुखर, सरकार को साधा निशाना
मप्र पटवरी भर्ती फर्जीवाड़े पर कांग्रेस भी मुखर है। पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने X प्रदर्शन कर रहे युवाओं का वीडियो रिट्वीट कर सरकार निशाना साधा। कहा, नई सरकार बने 3 महीने भी पूरे नहीं हुए और युवा सड़क पर उतर आए। युवाओं का यह हुजूम बताता है कि मप्र सरकार रोजगार को लेकर संवेदनशील नहीं है।

10 में सात टॉपर भाजपा विधायक के कॉलेज से
राज्य सरकार ने गत वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले पटवारी भर्ती की परीक्षा कराई थी। इसमें टॉप करने वाले 10 में से सात अभ्यर्थियों ने ग्वालियर स्थित भाजपा विधायक के कॉलेज में परीक्षा दी थी। मामला उजागर हुआ तो विपक्षी दलों सहित युवाओं ने मोर्चा खोल दिया, जिसके बाद सरकार ने जांच कराने के निर्दश दिए।

क्लीनचिट के बाद काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी
रिटायर्ड जस्टिस की देखरखे में जांच हुई। लेकिन आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी गड़बड़ी के साक्ष्य नहीं दे पाए। जांच कमेटी ने पटवारी भर्ती परीक्षा को पारदर्शी बताते हुए क्लीनचिट दे दिया। जिसके बाद मप्र कर्मचारी चयन मण्डल ने पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 के परिणाम घोषित कर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यकम भी तय कर दिया। जिसे लेकर युवाओं में आक्रोश है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story