Gwalior Train Accident: ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे दोस्तों को ट्रेन ने रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत

Trains
X
रेलवे ने फिर 32 ट्रेनों को किया रद्द
Gwalior Train Accident: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना दो दोस्तों को भारी पड़ गया। सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Gwalior Train Accident: रेलवे ट्रैक पर सेल्फी और रील बनाने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। मोबाइल पर सेल्फी लेते वक्त अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने दोनों को रील बनाते देखा तो मना भी किया, लेकिन दोनों नहीं माने। थोड़ी देर बाद दोनों के शव पटरियों पर कटे मिले। दर्दनाक घटना झांसी रोड इलाके में तपोवन के सामने रेलवे ट्रैक की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

झांसी से ग्वालियर जा रही ट्रेन ने रौंदा
जानकारी के मुताबिक, नाका चंद्राबदनी के रहने वाले निखिल सोनी और सत्येंद्र गुर्जर पक्के दोस्त हैं। रविवार दोपहर को दोनों तपोवन के सामने रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के साथ रील बना रहे थे। रील और सेल्फी बनाने में व्यस्त दोनों को झांसी से ग्वालियर आ रही ट्रेन नहीं दिखी। दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। सेल्फी लेने का शौक में दोनों की मौत हो गई।

यहां अक्सर रील और फोटोग्राफी करते हैं युवा
दोनों के शव देखकर सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के घरवालों को घटना की जानकारी दी गई है। झांसी रोड पुलिस इससे पहले भी इस इलाके में कार्रवाई कर चुकी है। यहां रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए लोग रील और फोटोग्राफी करते हुए पकड़े गए हैं। लेकिन फिर भी ग्वालियर के युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story