सीधी में बड़ा हादसा: रामपुर नैकिन में बिजली टावर गिरने से 5 श्रमिकों की मौत, कई घायल 

Sidhi electricity tower collapse
X
सीधी जिले के रामपुर नैकिन में बिजली टावर गिरने से 5 की मौत, कई श्रमिक घायल।
Electricity tower collapse: सीधी जिले में बिजली टावर गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोग घायल हैं। हादसा रामपुर नैकिन के पटेहरा गांव में हुआ है।

Sidhi electricity tower collapse: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बड़ी घटना सामने आई है। आमडाड़ गांव में गुरुवार दोपहर बिजली टावर गिरने से 5 श्रमिकों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोग घायल हैं। मृतकों में ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पिछले कुछ दिन से यहां रहकर काम कर रहे थे।

टावर रिप्लेस किए जा रहे विद्युत टॉवर
दरअसल, सिंगरौली के निगरी से सतना को जाने वाली 400 KV डबल सर्किट लाइन के पुराने टावर रिप्लेस किए जा रहे हैं। गुरुवार (26 दिसंबर) को रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के आमडाड़ गांव में रेल लाइन के पास से कम चल रहा था। तभी अचानक एक टॉवर जमीन पर गिर गया।

हादसे यह लोग प्रभावित
पुलिस के मुताबिक, हादसे में पश्चिम बंगाल निवासी अजमीर मोमीन पिता रफजुद्दीन मोमिन और मुबारक पिता जलालुद्दीन की मौके पर मौत हो गई है। जबकि, शाहिद शेख, सिंटू मोमिन, इमादुल शेख, हमीदुल नादाप, दिलदार शेख, दिलबर हुसैन, साहब शेख को गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, लेकिन यहां भी 3 लोगों ने जान गंवा दी।

यह भी पढ़ें: महंत विजयराम दास की पुलिस कस्टडी में मौत, TI सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

एसपी बोले-जर्जर हो चुके थे टॉवर
सीधी एसपी रवींद्र वर्मा ने बताया, टॉवर जर्जर हो चुके थे। उन्हें रिप्लेस किया जा रहा था। तभी दो टावर अचानक जमीन पर गिर गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिए गए हैं। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: घर में सोलर प्लांट लगाकर हर माह करें मोटी कमाई, सरकार दे रही छूट; जानें क्या है PM कुसुम योजना

70 फीट की ऊंचाई से गिरे श्रमिक
विद्युत टॉवर रिप्लेसमेंट का काम पश्चिम बंगाल के ठेकेदार संपत विशाल पिता रवींद्रनाथ विशाल निवासी कोंटाई और अवरूप दास पिता प्रीति रंजन दास निवासी बिहालाबकुलतला को मिला है। उन्होंने वर्कर भी पश्चिम बंगाल से लेकर आए थे, लेकिन सुरक्षा के जरूरी इंतजाम नहीं किए। श्रमिक करीब 70 फीट की ऊंचाई से गिरे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story