Sehore Road Accident: भोपाल में निकली एक परिवार के 6 लोगों की शवयात्रा, अंतिम विदाई देखकर नम हो गईं हर किसी की आंखें

Sehore Road Accident
X
चौकसे नगर में एक साथ उठी छह अर्थियां।
Sehore Road Accident: सीहोर की भैरव घाटी पर हुए भीषण एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले एक ही परिवार के छह लोगों की शनिवार को भोपाल में शवयात्रा निकली। दादा-दादी के साथ 6 माह के मासूम की शवयात्रा देखकर चीख पुकार मच गई।

Sehore Road Accident: सीहोर के सलकनपुर देवीधाम से मुंडन कराकर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। भीषण हादसे में घायल 6 माह के बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। बच्चे ने वेंटिलेटर अंतिम सांस ली। एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। भोपाल में शनिवार को एक साथ दादा-दादी, पोते समेत 6 अर्थियां उठीं। चौकसे नगर में दोपहर को जब एक साथ छह शवयात्रा निकाली तो चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल मोनिका पांडेय एंबुलेंस से शमशान घाट पहुंची और पिता के अंतिम दर्शन किए। शवयात्रा को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं। छोला विश्राम घाट पर एक ही परिवार के छह लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।

रेलिंग की दीवार से टकराकर पलट गई कार
भोपाल के डीआईजी बंगला इलाके के चौकसे नगर के रहने वाले राजेंद्र पांडेय (75) का परिवार आइसक्रीम कारोबारी है। शुक्रवार को उनके 6 महीने के पोते व्योम का मुंडन कराने के लिए परिवार के 10 लोग टवेरा कार से सलकनपुर गए थे। शाम 6.20 बजे भैरव घाटी पर कार रेलिंग की दीवार से टकराकर पलट गई। हादसे में शारदा प्रसाद पांडेय (72), अपर्णा पांडेय (60) पत्नी शारदा प्रसाद, राजेंद्र पांडेय (70), उषा पांडेय पत्नी राजेंद्र, व्योम (6 माह) पिता मोहित, रिश्तेदार पुष्पलता अवस्थी (85) और ड्राइवर लक्ष्मी नारायण चौकसे की मौत हो गई।

बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था परिवार
भीषण हादसे में मोहित ‎पांडेय (35), मोहित की पत्नी शिखा पांडेय (32), मोनिका पांडेय (33) पिता राजेंद्र, ज्योति वाजपेयी (40) पति भरत पांडेय, गायत्री पांडेय (45) पति स्व. विशेष प्रसाद पांडेय घायल हैं। एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले राजेंद्र प्रसाद पांडे की बेटी मोनिका पांडे की शादी जुलाई में होनी है। परिवार में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं।

छह माह के बेटे का मंडन कराने गए थे
मोहित पांडेय ग्वालियर में सरकारी नौकरी करते हैं। उनकी पिछले साल शादी हुई थी। पत्नी शिखा भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थीं। लेकिन, प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। मोहित ग्वालियर से अप-डाउन करते थे। शिखा भोपाल में ही अपने बेटे के साथ रहती हैं। मोहित के बेटे व्योम (6 माह) का मुंडन कराने परिवार सलकनपुर गया था। लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया। मेहित के बेटे की भी मौत हो गई। मोहित के पिता ‎राजेंद्र पांडेय, ताऊ शारदा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story