Satta king: क्रिकेट मैच में हार-जीत का दांव लगवाना पड़ा महंगा, पुलिस ने सटोरियों को दौड़ा-दौड़ाकर दबोचा

Satta king: 15 arrested for betting on IPL cricket match in Sagar, Gwalior and Guna
X
Satta King on IPL 2025: सट्टा लगाने वालों की आई शामत;
Satta king: मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार (23 दिसंबर) को क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

Satta king: मध्य प्रदेश पुलिस जुए-सट्टे के खिलाफ सख्त है। पुलिस सटोरियों पर कड़ी नजर गड़ाए हुए है। मौका मिलते ही पुलिस सटोरियों को दबोच रही है। सोमवार (23 दिसंबर) को कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर हार-जीत की बाजी लगवा रहे दो सटोरियों (Satta king) को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने iphone सहित दो महंगे मोबाइल और हजारों रुपए कैश जब्त किए हैं। मोबाइल में क्रिकेट सट्टा खिलाने की आईडी भी पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने सट्टा किंग का नाम बताया है। पुलिस सट्टा किंग की कुंडली खंगालने में जुट गई है।

सटोरियों को ढूंढ रही SP की स्पेशल टीम
कटनी शहर में जुए-सट्टे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। सटोरिया रोज लाखों का दांव लगा रहे हैं। सटोरियों पर नकेल कसने कटनी SP अभिजीत रंजन ने विशेष टीम का गठन किया है। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी बस स्टैंड अंकित मिश्रा सहित कई पुलिसकर्मी हैं। SP की स्पेशल टीम सटोरियों को पकड़ने लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा खेला जाता है सट्टा?

पुलिस को देखते ही भागने लगे सटोरिया
पुलिस को सोमवार (23 दिसंबर) को सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास दो सटोरिया अपने मोबाइल पर क्रिकेट मैच पर हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर अमन मांझी (20) और हर्ष गंगवानी (19) मोबाइल लेकर भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो महंगे मोबाइल और हजारों रुपए कैश जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने सट्टा किंग के नाम का खुलासा किया है। पुलिस अब सट्ट किंग की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Satta King क्या है, इसका इतिहास क्या है? जानिए

इंदौर में कई सटोरियों को पुलिस ने दबोचा
एमपी पुलिस लगातार सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है। बुधवार (18 दिसंबर) को इंदौर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को उत्तरप्रदेश (पश्चिम), महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, दिल्ली के 13 बैंक खातों में करोड़ों का हिसाब भी मिला था। 6 लैपटॉप और 29 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए थे। गुरुवार (19 दिसंबर) देर रात इंदौर पुलिस ने पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार और उसके साथियों को जुए पर दांव लगाते दबोचा था।

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story