पीएम नरेंद्र मोदी आज फिर आ रहे मध्यप्रदेश: बालाघाट में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, सुरक्षा में 2500 से ज्यादा जवान तैनात

PM Modis Arrival in Chhattisgarh
X
प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन
PM Modi Madhya Pradesh visit: PM नरेंद्र मोदी आज फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मोदी मंगलवार दोपहर 2 बजे बालाघाट पहुचेंगे। हेलीपैड से कार में बैठकर सभास्थल जाएंगे। चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सुरक्षा में 2500 से ज्यादा जवान तैनात हैं।

PM Modi Madhya Pradesh visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मोदी मंगलवार को बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 2 बजे बालाघाट के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। फिर कार से सभास्थल उत्कृष्ट विद्यालय जाएंगे। यहां 10 हजार वर्ग फीट मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा का दावा है कि पीएम मोदी को सुनने के लिए 25 से 30 हजार लोग जुटेंगे। बता दें कि सात अप्रैल को PM मोदी जबलपुर आए थे। दो दिन में मोदी का एमपी में दूसरा दौरा है।

हेलीपैड से सभा स्थल तक फ्लाई जोन घोषित
पीएम मोदी की सभा को लेकर बालाघाट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ढाई से तीन हजार पुलिस जवानों को यहां तैनात किया है। पुलिस के अलावा हॉकफोर्स, इंटेलीजेंस ब्यूरो और एसपीजी के जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक नो फ्लाई जोन घोषित किया है।

जबलपुर में टूट गया था स्वागत मंच
बता दें कि दो दिन पहले रविवार को पीएम मोदी जबलपुर आए थे। यहां मोदी ने एक किलोमीटर से भी लंबा रोड शो किया था। पीएम मोदी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। पीएम खुली जीप में सवार थे। मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया था। मोदी के स्वागत के लिए बने 2 मंच टूट गए थे। घटना में मंच के ऊपर खड़े कुछ लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

भाजपा की भारती और कांग्रेस के सम्राट के बीच मुकाबला
बता दें कि बालाघाट लोकसभा सीट से भाजपा ने भारती पारधी तो कांग्रेस ने सम्राट सारस्वत को टिकट दिया है। भारती वर्तमान में बालाघाट नगरपालिका पार्षद और लालबर्रा कॉलेज की जनभागीदारी अध्यक्ष हैं। पूर्व में एक बार जिपं सदस्य और एक बार भाजपा उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। कांग्रेस के सम्राट सारस्वत वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। 2022 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। उनके पिता अशोक सिंह 1998 में पहली बार बालाघाट से जीतकर विधानसभा पहुंचे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story