भोपाल: पर्यावरणविद् लोकेंद्र बोले-सबसे सस्टेनेबल टीशर्ट वही जो इस वक्त आपने पहन रखी है

pp sir birth anniversary
X
भोपाल में पीपी सर की जयंती मंगलवार 8 अक्टूबर को मनाई गई।
भोपाल में मंगलवार 8 अक्टूबर को पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) की जयंती मनाई गई। इस मौके पर लोकेंद्र ठक्कर आयोजित कार्यक्रम 'पर्यावरण, पत्रकारिता और हम' में अपनी बात रखी।

भोपाल में मंगलवार (8 अक्टूबर) को पुष्पेंद्र पाल सिंह की जयंती मनाई गई। जयंती पर पर्यावरणविद् लोकेंद्र ठक्कर ने अपने विचार व्यक्त किए। विकास संवाद कार्यक्रम में लोकेंद्र ने 'पर्यावरण, पत्रकारिता और हम, विषय पर खुलकर बात की। लोकेंद्र ने कहा कि हम जब सस्टेनेबल या टिकाऊपन की बात करते हैं तो यह क्या होता है। सबसे अधिक सस्टेनेबल टीशर्ट क्या है। मुझे लगता है कि सबसे अधिक सस्टेनेबल टीशर्ट है जो इस वक्त आपने पहन रखी है।

ये भी पढ़ें: BJP-कांग्रेस धोखेबाज पार्टी: भोपाल में भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- वोट उसे दो, जो गो हत्या पर प्रतिबंध लगाए

पर्यावरण हितैषी थे पुष्पेंद्र पाल
लोकेंद्र ठक्कर ने पुष्पेंद्र पाल सिंह के व्यक्तित्व को पर्यावरण हितैषी बताते हुए कहा कि वे निजी जीवन में भी सस्टेनेबल लिविंग का ख्याल रखते थे। लोकेंद्र ने कहा कि 'मैंने पुष्पेंद्र जी को कभी अलग-अलग कपड़ों या ब्रांडेड कपड़ों में नहीं देखा। पुष्पेंद्र से हमें सस्टेनेबल लाइफस्टाइल की सीख मिलती है। वे एक लिविंग लिडेंज थे, जिनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कागज का सही इस्तेमाल करते थे पुष्पेंद्र
लोकेंद्र ठक्कर ने कहा कि पुष्पेंद्र जी कागज का भी सही इस्तेमाल करते थे। बैक ऑफ द इनवेलेप कैल्कुलेशन का मतलब क्या है, लोग लिफाफों का इस्तेमाल भी करते थे। टिश्यू पेपर का इस्तेमाल हाल के दिनों में काफी बढ़ा है, जो कि पहले देखने को नहीं मिलता था। पहले हम टीश्यू की जगह कपड़ों का इस्तेमाल करते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story