MP Weather: भोपाल सहित संभागों में बारिश की संभावना, शिवपुरी में बाढ़ के हालात

Weather Today
X
भोपाल सहित संभागों में बारिश की संभावना
MP Weather: एमपी में बुधवार को मौसम पूरी तरह से ठंडक का एहसास दिलाता रहेगा। राजधानी भोपाल सहित जिलों में बारिश के आसार बने रहेंगे।

MP Weather: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित संभागों में बुधवार को बारिश की संभावना बनी है। मौसम में नमी होने के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। मंगलवार को हुई बारिश के चलते शिवपुरी जिले में बाढ़ की स्थिति बन गई है।

वेदर सिस्टम एक्टिव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में इन दिनों अलग अलग क्षेत्रों में वेदर सिस्टम एक्टिव होने के चलते नमी महसूस की जा रही है। बुधवार को मौसम पूरी तरह से ठंडक का एहसास दिलाता रहेगा। हल्की और फुहारेदार बारिश के आसार जिलों में बने रहेंगे।

इन जिलों में बरसात
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आने वाले दिनों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही रीवा, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में बुधवार को कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

शिवपुरी में 12 मिलीलीटर बारिश
प्रदेश के शहडोल, सिंगरौली, सीधी, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में मध्यम गति से बरसात हो सकती है। मंगलवार को शिवपुरी में भारी बारिश के चलते यहां बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने जिले में 12 मिलीलीटर बारिश दर्ज की है। इसके साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, ग्वालियर, खजुराहो, सतना जिले में भी औसत बारिश दर्ज की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story