ओंकारेश्वर से उज्जैन 6500 रुपए में भरें उड़ान: वायुसेवा से जुड़े MP के दोनों ज्योतिर्लिंग, किराए पर मिल रही 50% की छूट

Indore to Ujjain and Omkareshwar Air Service
X
वायुसेवा से जुड़े MP के दोनों ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर से उज्जैन 6500 रुपए में भरें उड़ान।
Indore to Ujjain and Omkareshwar flight: पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा में अभी 50% छूट पर हवाई यात्रा उपलब्ध है। इंदौर से ओंकारेश्वर 5200 रुपए और ओंकारेश्वर से उज्जैन 6500 रुपए किराया है। इंदौर से डायरेक्ट उज्जैन 4500 में जा सकेंगे।

Indore to Ujjain and Omkareshwar flight: मध्यप्रदेश के सभी धार्मिक व पर्यटन केंद्रों में पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा के जरिए हवाई सेवा उपलब्ध कराने की कवायद जारी है। 16 जून से उज्जैन और ओंकारेश्वर में भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। जिसके बाद तीर्थ यात्री एक ही दिन में दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। वह इंदौर से ओंकारेश्वर और फिर वहां से उज्जैन की उड़ान भरेंगे। चाहें तो डायरेक्ट उज्जैन भी जा सकते हैं।

11700 में दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन
पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा में श्रद्धालुओं को अभी 50 फीसदी छूट पर हवाई यात्रा कराई जा रही है। इंदौर से ओंकारेश्वर का किराया 5200 रुपए और ओंकारेश्वर से उज्जैन का 6500 रुपए है। इंदौर से डायरेक्ट उज्जैन जाने के लिए श्रद्धालुओं को 4500 रुपए खर्च करने होंगे। यदि वह दोनों जगह जाते हैं तो 11700 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। किराए पर यह छूट शुरुआती 30 दिन के लिए है।

भोपाल से इंदौर 55 मिनट में पहुंचें
हवाई सेवा की शुरूआत रविवार को उज्जैन पुलिस लाइन से होगी। 8-8 सीटर के 2 हेलिकॉप्टर चलाए जाएंगे। नई दिल्ली के सर्व एविएशन कंपनी 8 जुलाई से 16 सीटर हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराएगी। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा भोपाल इंदौर सहित मध्य प्रदेश के आठ शहरों में शुरू की जा चुकी है। भोपाल से इंदौर का सफर महज 55 मिनट में पूरा किया जा सकता है। जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली भी वायु सेवा से कनेक्ट हो गए हैं।

छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर में भी शुरू होगी हवाई सेवा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा में बताया कि तीर्थयात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की है। अभी यह सेवा दो ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर में शुरू हुई है। भविष्य में छिंदवाड़ा स्थित जाम सांवली हनुमान मंदिर में भी यह सेवा शुरू करेंगे। प्रदेश के युवाओं को हेलिकॉप्टर और विमान चलाना भी सिखाएंगे। इसके लिए हवाई पट्टियों को पायलट ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित करेंगे। कॉलेजों को भी इसके लिए कोर्स शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story