नर्मदापुरम में बवाल: 15-20 हथियारबंद लोगों ने ईरानी डेरे पर बोला हमला, महिलाओं के काटे बाल, हिस्ट्रीशीटर की मौत

MP Crime News in Hindi
X
Madhya Pradesh Crime News
MP के नर्मदापुरम में बुधवार (25 दिसंबर) को 15-20 हथियारबंद लोगों ने ईरानी डेरे पर हमला बोल दिया। हमले में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। हमलावरों ने महिलाओं के बाल काटे।

Narmadapuram: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में बुधवार (25 दिसंबर) को बड़ी घटना हो गई। पुरानी रंजिश को लेकर ईरानी डेरे पर 15 लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में हिस्ट्रीशीटर मासूम अली की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर घायल हुए हैं। हमलावरों ने महिलाओं से मारपीट करते हुए उनके बाल काटे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है। घटना इटारसी शहर की है।

जानिए पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले इटारसी ईरानी डेरे की लड़की नर्मदापुरम के ईरानी डेरे के अबूजर नाम के युवक के साथ भागी थी। नर्मदापुरम थाने में लड़की की नानी उससे मिलने पहुंची तो अबूजर के परिवार वालों से विवाद हो गया। तभी से दोनों परिवार में रंजिश चल रही थी। पुलिस से भी घटना की शिकायत की गई थी।

बाइक से आए लोगों ने बोला हमला
पुरानी रंजिश के चलते बुधवार को तड़के चार बजे होशंगाबाद और पिपरिया के 15-20 ईरानी डेरे के लोग बाइक से आए और इटारसी ईरानी डेरे पर हमला बोल दिया। हमलावर दरवाजा तोड़कर घरों में घुसे। महिलाओं के बाल काटे और जमकर मारपीट की। चाकू से हमला किया। हमले में मासूम अली ईरानी की मौत हुई है। अली रजा, बेनजीर, समीर, वसीम और इमरान घायल हुए हैं। सूचला मिलने पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इसे भी पढ़ें: क्रिसमस पर बवाल: इंदौर में नगर निगम टीम पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़

इन महिलाओं के काटे बाल
इटारसी थाना पुलिस ने बताया कि इमरान और वसीम को ज्यादा चोट आई है। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया है। रोहरा बानो, मयूरी, रानी से मारपीट कर सिर के बाल काटे गए हैं। पुलिस के मुताबिक, डेरे की एक लड़की भाग गई थी। इसी कारण हमला हुआ है। हमला होशंगाबाद और पिपरिया के ईरानी डेरे के 10-15 लोगों ने किया है। पुलिस ने बताया कि मासूम अली ईरानी नाम के शख्स की मौत हुई है। मासूम अली पर 100 से ज्यादा अपराध दर्ज थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story