Weather Today: MP में 9 दिन बाद कड़ाके की ठंड से राहत, ग्वालियर-चंबल में कोहरे की धुंध, भोपाल में 4 डिग्री पारा

mp weather today
X
MP में बढ़ी ठिठुरन, 6 डिग्री गिरा तापमान: इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
MP मध्यप्रदेश में बुधवार (18 दिसंबर) से टेम्प्रेचर में मामूली बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन ठंड से राहत की उम्मीद जताई है। कुछ जिलों में कोहरा रहेगा।  

MP weather Today: मध्यप्रदेश में 9 दिन बाद कड़ाके की ठंड से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार (18 दिसंबर) से टेम्प्रेचर में मामूली बढ़ोतरी होगी। लिहाजा, अगले 4-5 दिन ठंड कम होगी। हालांकि, ग्वालियर-चंबल सहित कुछ जिलों में कोहरा रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही ठंड फिर लौटेगी।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले चार-पांच शीतलहर और कोल्ड डे की स्थति से राहत मिलेगी। हालांकि, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद फिर बर्फबारी होगी और उत्तरी हवाएं चलेंगी। जिसके बाद एमपी में फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बुधवार को भिंड, मुरैना, दतिया और ग्वालियर में कोहरे की धुंध छाई रही। शिवपुरी में भी कुछ जगह हल्का कोहरा रहा।

शिमला से भी ठंडा रहा पचमढ़ी
सोमवार-मंगलवार की रात में एमपी के कुछ शहरों में रात का टेम्प्रेचर गिरा है। पचमढ़ी में तापमान 1.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, भोपाल में 4 डिग्री, ग्वालियर-जबलपुर में 5, इंदौर में 10.6 और उज्जैन में 8 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी नैनीताल, शिमला, जम्मू, कटरा, धर्मशाला, पालमपुर और देहरादून से भी ठंडा रहा।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में जम गया द्रंग झरना, यूपी के 35 शहरों में कोहरे का असर, हिमाचल में चल रही बर्फीली हवा

MP के इन शहरों में 5 डिग्री से कम तापमान
मंगलवार को पचमढ़ी के अलावा उमरिया, मंडला, राजगढ़, खजुराहो और नौगांव में भी कड़ाके की ठंड पड़ी। मंडला-उमरिया में तापमान 3 डिग्री, नौगांव में 3.8 डिग्री और राजगढ़ में 4.4 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। रायसेन, रीवा, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, मलाजखंड और सतना में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में आज से तीन दिनों तक चलेगी शीतलहर, हरियाणा में भी येलो अलर्ट जारी

भोपाल में 58 साल का रिकॉर्ड तोड़
मध्य प्रदेश में मंगलवार को भी दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले कुछ दिनों से भोपाल समेत कुछ जिलों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ी रही थी। भोपाल में ठंड ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सर्दी के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदलनी पड़ी। वन विहार नेशनल पार्क में हीटर लगाए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story