News in Brief, 7 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 7 December: मध्यप्रदेश में शनिवार (7 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 7 December : देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्यप्रदेश की ताजा खबरें ; MP Live Update

सराफा एसोसिएशन के चुनाव में
इंदौर में 14 दिसम्बर को सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव होने हैं। एसोसिएशन 11 पदाधिकारी चुने जाएंगे।

सीहोर और इंदौर में ईडी का छापा
मध्य प्रदेश के सीहोर और इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनोज परमार और उसके सहयोगियों के ठिकानों में यह छापेमारी बेमानी सम्पत्ति के मामले में की है। सीहोर और इंदौर स्थित 4 ठिकानों में पर सर्चिंग की गई है। इस दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और अचल-चल संपत्तियां मिली हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

MP में खुलेंगे 11 केन्द्रीय विद्यालय
मध्यप्रदेश को 11 केन्द्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है। यह स्कूल अशोक नगर, नागदा, मैहर, तिरोड़ी (बालाघाट), बरघाट (सिवनी), निवाड़ी, खजुराहो, झिंझरी (कटनी), सबलगढ़ (मुरैना), नरसिंहगढ़ (राजगढ़) और सेन्ट्रल अकादमी पुलिस अकादमी भोपाल में खुलेंगे।

नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
नर्मदापुरम में शनिवार (7 दिसंबर) को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होनी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पांच देशों के प्रतिनिधि, 3 हजार MSMI प्रतिनिधि और 75 प्रमुख निवेशक सहित हजारों उद्यमी शामिल होंगे। कॉन्क्लेव के लिए 4 हजार उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं।

यह भी पढ़ें : भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

CM मोहन यादव निक्षय शिविर का शुभारंभ करेंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10 बजे मोहासा-बाबई पहुंचेंगे। यहां विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण पार्क, मोहासा-बाबई में नवीन इकाइयों का भूमिपूजन कर आशय-पत्र वितरित करेंगे। सुबह 11 बजे नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (निक्षय शिविर) का शुभारंभ करेंगे। शाम 5:30 बजे सीएम भोपाल पहुंचेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story