News in Brief, 26 February: मध्य प्रदेश [MP] बुधवार की बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 26 February: मध्यप्रदेश में बुधवार (26 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 26 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों का विवाह
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बुधवार को 251 जोड़ों कन्याओं का सामूहिक विवाह महोत्सव होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवदंपती को आशीर्वाद देने पहुंचेंगी। आयोजन के लिए 20 लाख लोगों के भंडारे की व्यवस्था है। मैन्यू में बूंदी, रायता, जलेबी, मालपुआ, पुलाव समेत 13 व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके लिए 400 लोग पिछले छह दिन से खाना बनाने में जुटे हैं। नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट में ढाई लाख रुपए कीमत के घरेलू उपयोग का सामान दिया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा और आरपी सिंह भी आएंगे। गायक सोनू निगम, अभिनेता पुनीत वशिष्ठ और पहलवान द ग्रेट खली भी समारोह में शामिल होंगे।

MP में 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
भोपाल में दो दिन चली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में मध्यप्रदेश को 26.61 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। राज्य सरकार का दावा है कि इन प्रस्तावों से प्रदेश में 17.34 लाख रोजगार की संभावना है। उद्योगपतियों ने मैन्युफैक्चरिंग के अलावा रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा रुचि दिखाई है। अडाणी ग्रुप, रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों ने भी प्रस्ताव दिए हैं। समिट में पहले दिन 24 फरवरी को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए थे। दूसरे दिन 25 फरवरी को 4 लाख 11 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

27 फरवरी को नहीं जलेगा यूका का कचरा
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा 27 फरवरी को नहीं जलाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान MP सरकार से कहा कि जब तक याचिका में जताई गई आशंकाएं सही नहीं पाई जातीं तो हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट जस्टिस बीआर गवई और एजी मसीह की पीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है। मप्र सरकार के वकील ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए 2 दिन का समय मांगा। इस पर जस्टिस गवई ने कहा कि ​​27 फरवरी तक राज्य को अपने हाथ रोक लेना चाहिए।

कुबेरेश्वर में रुद्राक्ष महोत्सव आज से 3 मार्च तक
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव 3 मार्च तक होगा। आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि दो दिन पहले से ही भीड़ उमड़ने लगी है। श्रद्धालुओं ने अभी से बैठने की जगह सुरक्षित कर ली है। बुधवार को लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस बार 13 लाख से अधिक भक्तों के आने का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन 2 मार्च को होगा
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन 2 मार्च को कोलार में किया जाएगा। इस्कॉन बीवायसी के अध्यक्ष रसानंद दास प्रभु ने बताया कि कोलार में 8 एकड़ हरे कृष्ण लैंड पर भूमिपूजन समारोह होगा। इस समारोह में भाग लेने के लिए वल्र्ड वाइड इस्कॉन के प्रमुख और गवर्निंग बॉडी कमिश्नर (जीपीसी) गुरुप्रसाद स्वामी पहली बार भोपाल आ रहे हैं। उनके साथ इस्कॉन मध्यप्रदेश के प्रभारी एवं जोनल सेक्रेटरी महामनदास प्रभु उपस्थित होंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भव्य भंडारा होगा। भंडारे के लिए पश्चिम बंगाल, दिल्ली और जबलपुर से विशेष रसोइए बुलाए गए हैं। ये रसोइए विशेष प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाएंगे।

वॉट्सऐप पर खसरा-खतौनी की नकल
जमीन के खसरा-खतौनी की नकल के लिए 181 पर कॉल करें। नकल आपको एसएमएस और वॉट्सऐप पर आएगी। सीएम जनसेवा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 इसका संचालन 181 के माध्यम से किया जा रहा है। सीएम जन सेवा के माध्यम से इनमें स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, चालू खसरा की प्रतिलिपि, खतौनी की प्रतिलिपि, चालू नक्शा की प्रतिलिपि, भू-अधिकार पुस्तिका की प्रतिलिपि और स्पेसिमेन कॉपी (खसरा, खतौनी एवं नक्शा) टोल-फ्री नंबर 181 पर एक कॉल पर से उपलब्ध कराई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story