News in Brief, 16 November: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 16 November: मध्यप्रदेश में शनिवार (16 नवंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 16 November: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

सिंधिया की प्रतिमा हटाई, कांग्रेस ने बताया अपमान
पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गले में रस्सी डालकर बुलडोजर से हटाया गया है। कटनी के चाका बायपास में प्रतिमा हटाने की इस घटना को कांग्रेस ने उनका अपमान बताया है। जेपी धपोनिया ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसके लिए सड़क पर उतरना चाहिए

भाजपा के 2 पार्षद 6 साल के लिए निष्कासित
छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में अध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद भाजपा दफ्तर में 2 पार्षद और 2 पार्षद पति ने अभद्रता की थी। इन चारों को भाजपा जिलाध्यक्ष ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें भाजपा पार्षद किरण हरिओम सोनी और पूर्णिमा मालवी सहित पूर्व पार्षद संतोष राय, शिव मालवी भी शामिल हैं।

सीएम मोहन यादव कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन संस्थान के वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 5.20 बजे नीलबड़ स्थित ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद शाम 6.45 बजे न्यू दशहरा मैदान टी टी नगर भोपाल उत्सव मेला 2024 में शामिल होंगे।

एमपी में लागू होगा सेफ्टी एक्ट
मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी एक्ट लागू होगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मसौदा तैयार कर लिया है। इसमें फायर पुलिस के गठन का भी प्रस्ताव है। आग लगने पर फायर पुलिस उसी तरह काम करेगी जैसे रेगुलर पुलिस करती है। फायर सेफ्टी एक्ट के ड्राफ्ट में नॉर्म्स का पालन न करने पर सजा और जुर्माने का भी प्रावधान होगा। इसमें फायर सेफ्टी डायरेक्टर की नियुक्ति की जाएगी। संपत्ति कर के साथ सरचार्ज के रूप में फायर सेफ्टी टैक्स भी लगाया जाएगा।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 16 दिसंबर को चलेगी
मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। नौ रातें दस दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में रेल यात्रा के साथ ही ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन की सुविधा है।

पेट में एयरगन का छर्रा घुसने से नाबालिग की मौत
छतरपुर में एक नाबालिग की एयरगन का छर्रा लगने से मौत हो गई। तालाब किनारे खेल रहा था। इसी दौरान दो युवक एयरगन से बगुले पर निशाना लगा रहे थे। एयरगन का एक छर्रा नाबालिग के पेट में घुस गया। उसकी मौत हो गई। घटना बिजावर में शुक्रवार शाम की है। जेल मोहल्ला में रहने वाला नोनेलाल पिता घनश्याम कुशवाह (16) शाम 4 बजे तालाब किनारे खेलने गया था। पुलिस ने देर रात दोनों आरोपी युवकों रोहित खान और लालू को गिरफ्तार कर लिया है।

धीरेंद्र शास्त्री बोले-हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को भोपाल पहुंचे। बागेश्वर बाबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे और पीएम मोदी के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे बयान का समर्थन किया है। बाबा ने कहा कि यदि हम भारतीय आपस में बंटें तो चीन और पाकिस्तान हमको काट डालेंगे। इस दौरान उन्होंने कुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश का विरोध करते हुए कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजन के बीसीसीआई के फैसले को सही ठहराते हुए पाकिस्तान को कंगाल और भिखमंगा देश बताया।

एक ही पंजीयन से कहीं भी काम कर सकते हैं कॉलोनाइजर्स
कॉलोनाइजर्स एक ही रजिस्ट्रेशन पर पूरे प्रदेश में निर्माण कार्य कर सकेंगे। इन्हें अब अलग-अलग नगरीय निकायों में रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के साथ 30 दिन में प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे। आवेदन की सुविधा ई-नगर पालिका पोर्टल, एमपी अर्बन वेबसाइट, ई-सर्विस पोर्टल पर उपलब्ध है। रजिस्ट्रीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान, आवेदन की स्थिति, दस्तावेज अपलोड करने, डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र व एसएमएस के जरिए आवेदक को सूचना व सर्टिफिकेट देने की सुविधा भी की गई है।

CHO को गायब रहना पड़ा महंगा, नहीं होगी मानदेय वृद्धि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एमपी के तहत संविदा पर नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को पिछले साल महीनों तक ड्यूटी से गायब रहना महंगा पड़ गया। डेढ़ सौ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर वर्ष 2023 में ड्यूटी से महीनों गायब हो गए। ऐसे में एनएचएम ने इन्हें पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए थे। अब इनमें से कई सीएचओ दोबारा जॉइनिंग के लिए गुहार लगा रहे हैं। विभाग ने इन्हें व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिया है। लेकिन इसमें इनकी अनुपिस्थति अवधि को अवैतनिक मानते हुए जितने समय डयूटी नहीं की उसका वेतन नहीं दिया जा रहा है। साथ उन्हें इस वर्ष वार्षिक मानदेय वृद्धि भी नहीं दी जाएगी। इन्हीं शर्तों पर इन्हें दूरस्थ क्षेत्रों में दोबारा जॉइन कराया जा रहा है। गलती नहीं दोहराने का लिखित शपथपत्र भी लिया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story