अनोखी सजा: युवक ने की MP हाईकोर्ट की अवमानना, अदालत ने सुनाया फैसला- लगाओ 50 पौधे

Law Admission Rules
X
Law Admission Rules: स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं दे पाएंगे लॉ कॉलेज, MP हाईकोर्ट ने दिया सख्त निर्देश।
MP High Court Unique Verdict: पारिवारिक मामले में दोषी पति को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ऐसी सजा सुनाई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में दोषी युवक को 50 स्वदेशी प्रजाति के पौधे लगाने की सजा सुनाई है। प्रशासनिक न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायाधीश विनय सराफ की युगलपीठ ने 15 दिन के भीतर पौधारोपण करने का निर्देश दिया। वन विभाग के अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे युवक को उपयुक्त स्थान और पौधों की जानकारी प्रदान करें।

न्यायालय के खिलाफ की थी टिप्पणी
यह मामला मुरैना जिले के संबलगढ़ का है। त्रिवेणी नगर, जयपुर निवासी राहुल साहू पर आरोप था कि उसने सोशल मीडिया पर न्यायालय और अपनी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट की थीं। इस मामले में न्यायालय ने राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन उसने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया और न ही पेश हुआ।

इसे भी पढ़ें: हमीदिया में इलाज पर संकट! हड़ताल पर आउटसोर्स कर्मचारी; स्वास्थ्यकर्मियों को देरी से मिल रहा वेतन

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान युगलपीठ ने अधिवक्ता आदित्य संघी से सुझाव मांगा। उन्होंने युवक की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसे प्रतीकात्मक और सुधारात्मक सजा देने की बात रखी। इसके तहत भंवरताल पार्क में पौधारोपण का प्रस्ताव रखा, जिसे न्यायालय ने स्वीकार किया। युवक को भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी भी दी गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story