मुरैना: प्रेमिका के लिए युवक ने बीच चौराहे पर कर लिया कांड, दिनदहाड़े हुई घटना से मचा हड़कंप

Morena suicide
X
Morena: बीच चौराहे पर युवक ने खुद को मारी गोली।
मध्यप्रदेश के मुरैना में सनसनीखेज घटना हो गई। प्रेमिका के लिए बुधवार (23 अक्टूबर) को दिनदहाड़े युवक ने बीच चौराहे पर खुद को गोली मारी। मौत के बाद हड़कंप मच गया।

Morena suicide: मुरैना में बुधवार (23 अक्टूबर) को सनसनीखेज घटना हो गई। प्रेमिका के लिए दिनदहाड़े युवक ने बीच चौराहे पर खुद को गोली मार ली। मौके पर ही मौत के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल से कट्‌टा और खाली कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने सुसाइड किया है। घटना परेड अंबाह के परेड चौराहे की है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

जानें कब, कैसे हुई घटना
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह 11:30 बजे तीन बाइक से कुछ युवक परेड चौराहे पहुंचे। चौराहे पर सभी अपनी बाइक से उतरे। गाड़ी से उतरने के बाद गौरव सखवार (18) पिता राजबीर ने अपनी जेब से कट्‌टा निकाला और खुद को गोली मार ली। लहूलुहान हालत में गौरव सड़क पर गिर गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथ में आए युवक भी घबराकर बाइक लेकर भाग गए।

परिजन के बयान ले रही पुलिस
सूचना पर पुलिस पहुंची। देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। फिलहाल केस दर्ज कर जांच की जा रही है। परिजन के भी बयान लिए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story