Logo
ED Raids On Saurabh Sharma Premises: मध्य प्रदेश में RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार(27 दिसंबर) को सौरभ के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है।

ED Raids On Saurabh Sharma Premises: मध्य प्रदेश में RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने सौरभ के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह  ईडी के अधिकारी एक साथ तीनों शहरों में सौरभ के ठिकानों पर पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले हैं। सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में सर्चिंग जारी है। 

सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला 
लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की थी। लोकायुक्त को 2.95 करोड़ कैश, दो क्विंटल वजनी चांदी की सिल्लियां, सोने-चांदी के जेवरात और कई प्रापर्टी के दस्तावेज मिले थे। गुरुवार रात को ही भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिले थे। कार सौरभ के दौस्त चेतन सिंह की थी। जिसके बाद से जब्त सोना और कैश के तार सौरभ से जोड़े जाने लगे।

इसे भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की डायरी ने खोले भ्रष्टाचार के राज

कई आधुनिक उपकर लेकर पहुंचे अधिकारी
23 दिसंबर को मामले में ईडी की एंट्री हुई थी। ईडी ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। शुक्रवार को ईडी की टीम ने सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर दबिश दी। ED के दर्जनभर अधिकारी सौरभ के घर और दफ्तर में कई आधुनिक उपकर के साथ सर्चिंग कर रहे हैं। लोकायुक्त को इसी दफ्तर से ढाई क्विंटल चांदी बरामद हुई थी। सौरभ ने टाइल्स के अंदर चांदी को छुपाकर रखा था। इसलिए प्रवर्तन निदेशालय के अफसर मेटल डिटेक्टर लेकर पहुंचे हैं।

जबलपुर में सौरभ का ससुराल 
ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित सौरभ शर्मा की कोठी पर सुबह 5 बजे ही पुलिस फोर्स के साथ ईडी ने दबिश दी। घर के बाहर फोर्स तैनात है। अंदर अफसर सर्चिंग कर रहे हैं। जबलपुर में सौरभ शर्मा का ससुराल है। सूत्रों के मुताबिक, सौरभ ने पत्नी दिव्या के भाई शुभम तिवारी के नाम से करोड़ों का निवेश किया है। दोस्त चेतन सिंह गौर और बहनोई रोहित तिवारी के नाम भी निवेश का पता चला है। ईडी की टीम इसकी पड़ताल में जुटी है। 

सौरभ के घर से अब तक क्या, क्या मिला
सौरभ भोपाल शहर के अरेरा कॉलोनी में बंगला नंबर E-7/78 में रहता है। 2015 में उसने इसे सवा दो करोड़ रुपए में खरीदा था।  लोकायुक्त को छापे में सौरभ शर्मा के घर से अब तक 2.95 करोड़ नकद, दो क्विंटल चांदी की सिल्ली, 10 किलो चांदी के जेवरात, 50 लाख का सोना, नोट गिनने की 7 मशीनें, दो लग्जरी कारें और 2 करोड़ कीमत का सामान मिला है।

दुबई कनेक्शन तलाश रही टीम 
इसके अलावा एक स्कूल, एक निर्माणाधीन बंगला, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज, एग्रीमेंट मिले हैं। लोकायुक्त की जांच में यह भी सामने आया कि सौरभ वर्तमान में दुबई में है, जबकि उसके भोपाल स्थित घर पर उसकी मां और नौकर ही मौजूद थे। अब लोकायुक्त टीम उसके दुबई कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है। 

5379487