MP नर्सिंग कॉलेज घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोटाले पर पूछे सवाल, जांच एजेंसियों को लिया आड़े हाथ

Kamal Nath
X
घोटाले में लीपापोती कैसे
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की बात कही है।

MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की बात कही है। कमलनाथ ने इस मामले में जांच एजेंसियों के कामों पर भी सवाल उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में न्यायिक जांच निष्पक्ष तरीके से कराए जाने की भी मांग की है।

भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड
कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले की बात कही है। कांग्रेसी नेता ने लिखा कि मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब यह साफ़ दिख रहा है कि राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियों ने जांच के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया।

पटवारी भर्ती घोटाले का आरोप
घोटाले का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा है कि इससे यह भी पता चलता है कि घोटाले में कैसे लीपापोती की गई होगी। इसके साथ ही पटवारी भर्ती घोटाले का आरोप लगाते हुए नाथ ने सवाल किया है कि कैसे क्लीन चिट मिली होगी। बता दें कि सीबीआई की एक टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 विभागीय अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की है। जांच एजेंसी के हवाले से इस मामले में नए तथ्य निकल कर सामने आए हैं। प्रदेश में विपक्ष के नेता अब इस मामले को फिर से तूल पकड़ाते नजर आ रहे हैं।

गुनहगारों को कैसे बचाया गया
उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर में घोटाले का आरोप भी विपक्षी नेता लगा रहे हैं। इस पर भी सवाल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा है कि घोटाले के गुनहगारों को कैसे बचाया गया होगा। जांच में इस तरह का भ्रष्टाचार बिना ऊपर के संरक्षण के नहीं हो सकता। कमलनाथ ने कहा है कि सच्चाई तभी सामने आ सकती है जब उच्च न्यायालय की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराई जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story