Gwalior Crime News: ग्वालियर में सुनसान जगह ले जाकर 9वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, कट्टा अड़ाकर मांगी रंगदारी

Crime News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Gwalior Crime News: एमपी के ग्वालियर में 14 साल के छात्र के साथ बर्बरता की गई। रंगदारी दिखाने के लिए गुंडों बालक को बेरहमी से पीटा। 9वीं के छात्र पर कट्‌टा अड़ाया, चांटे और पीठ पर घूंसों से मारा। छात्र रोते हुए छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा।

Gwalior Crime News: रंगदारी दिखाने के लिए गुंडों ने 9वीं के छात्र के साथ बर्बरता की। 14 साल के बालक को बेरहमी से पीटा। छात्र पर कट्‌टा अड़ाया। चांटे और पीठ पर घूंसे मारे। बच्चे से 2 हजार रुपए की मांग की। छात्र रोते हुए छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। घटना ग्वालियर के मुरार इलाके की है। मंगलवार को मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद छात्र के परिजन ने बुधवार को एसपी ऑफिस में शिकायत की है।

सुनसान जगह ले जाकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, मुरार में हाथी खाना रोड इलाके में रहने वाले छात्र के पिता ने पुलिस से शिकायत में बताया कि पास में ही रहने वाले नंदू ठाकुर, अंकित, अयान खान, ईशान जाटव ने उनके बेटे को घर से बुलाया। बाइक से सुनसान जगह ले गए। वहां छात्र से मारपीट की। एक आरोपी कट्‌टा लिए था। एक ने मारपीट का वीडियो बनाया। आरोपियों ने रंगदारी दिखाने के लिए बालक को पीटा। उससे 2 हजार की डिमांड की।

दहशत में है छात्र
छात्र के पिता का आरोप है कि उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। गुंडों ने कट्टा दिखाकर उसे इतना डरा दिया है कि वह ठीक से आपबीती भी नहीं बता पा रहा है। पिता की शिकायत पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

छतरपुर में भी बर्बरता
छतरपुर में भी युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। नशे में धुत चार युवकों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से बेरहमी से पीटा। ताल-घूंसे मरे। इतना ही नहीं युवक पर कट्‌टा अड़ाया और उसके कपड़े फाड़ दिए। फिर शरीर को सिगरेट से कई जगह दागा। क्रूरता का यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पढ़ें पूरी खबर: छतरपुर में बर्बरता: युवक को चार लोगों ने मिलकर बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, सिगरेट से शरीर को दागा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story