ग्वालियर में मर्डर: डबरा में हत्या की सजा काट रहे युवक को फिल्मी स्टाइल में मारी गोली

Delhi Crime News milk supplier killed over 15,000 Rs accused arrested after 2 years From Agra
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राह चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार (7 नवंबर को) शाम डबरा में हमलावरों ने तीन गोलियां दागी है।

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राह चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डबरा में गुरुवार शाम हुई इस वारदात का वीडियो सामने आया है। हमलावर एक के बाद एक तीन गोलियां दागी है। युवक जब जमीन पर गिर गया तो वह वहां से भाग निकले। युवक हत्या के मामले में जेल में था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर बाहर आया है।

घर के बाहर टहलते वक्त मारी गोली
डबरा पुलिस के मुताबिक, गोपाल बाग निवासी जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार (45) घर के बाहर टहल रहा था। तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। परिजनों ने तुरंत जसवंत को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

2016 में साले की हत्या की थी
जसवंत सिंह गिल मूलत: कैथी गांव का निवासी था। 2016 में उसने ममेरे साले की हत्या की थी। इस मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जिसके बाद वह जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही पैरोल पर छूटकर आया था। ममेरे साले का परिवार कनाडा में शिफ्ट है। हत्या में उन्हीं का हाथ होने की आशंका है।

छुट्टी पर था सुरक्षा गार्ड
गोपाल बाग सिटी कवर्ड कॉलोनी है। यहां सुरक्षा गार्ड भी बैठता है। लेकिन 2 दिन से वह छुट्टी पर था, जिस कारण कॉलोनी का गेट खुला था। जिस कारण हमलावर बड़ी आसानी से वारदात कर भाग निकले।

यह भी पढ़ें: MP News: भोपाल के कपड़ा मार्केट में लगी आग, बैरागढ़ में 3 दुकानें खाक, फ्लैट में रखा सामन भी जला

हत्यारोपियों के पोस्टर जारी
सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा, एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी यशवंत गोयल मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तस्वीरें निकालकर उनके पोस्टर जारी किए गए हैं। ताकि, उनकी गिरफ्तारी की जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story