MP News: भोपाल के कपड़ा मार्केट में लगी आग, बैरागढ़ में 3 दुकानें खाक, फ्लैट में रखा सामन भी जला  

Ghaziabad Fire incident broke out in house 4 family members burnt alive
X
गाजियाबाद में भीषण अग्नि हादसा: घर में लगी आग, परिवार के 4 लोग जिंदा जले; मृतकों में महिला और 3 बच्चे शामिल 
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार (8 नवंबर को) तड़के बैरागढ़ मार्केट की 3 दुकानों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे मशक्कत कर आग बुझाई।

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार तड़के आगजनी की बड़ी घटना हो गई। भोपाल के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट बैरागढ़ में 3 दुकानें और एक फ्लैट आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें फर्स्ट फ्लोर पर रह रहे परिवार तक पहुंच गईं। कोई जनजानि तो नहीं हुई, लेककिन गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है।

भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर ) आगजनी की यह घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे हुई है। सूचना मिलते ही बैरागढ़, फतेहगढ़ और गांधीनगर फायर स्टेशनों से आधा दर्जन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे मशक्कत कर आग बुझाई। फिलहाल, घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

खाली था फर्स्ट फ्लोर
बैरागढ़ मेन मार्केट में सुरेश इलेक्ट्रिक के पास स्थित जिस बहु मंजिला इमारत में आग लगी है। उसके ग्राउंड फ्लोर में कपड़े की रिटेल दुकानें और ऊपरी मंजिल में परिवार रहता है। सेकंड फ्लोर खाली था। आग पहले एक कपड़ा दुकान में आग लगी और बाद में आसपास की दो अन्य दुकनों को चपेट में ले लिया। फिर फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई। गनीमत रही कि यह फ्लैट खाली था। जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

बैरागढ़ में 400 से अधिक दुकानें
सुबह 7 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। बैरागढ़ भोपाल का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है। यहां थोक और रिटेल की 400 से अधिक दुकानें हैं। जिन दुकानों में आग लगी है, ठीक उसके पीछे कपड़ की थोक दुकानें हैं। समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो मुश्किल हो सकती थी।

यह भी पढ़ें: मोहन सरकार का लाडली बहनों को बड़ा तोहफा; अगले माह से जुड़ेंगे नए नाम!

शटर बंद होने से हुई परेशानी
पुलिस की शुरुआती जांच में आगजनी की वजह शार्ट सर्किट निकलकर सामने आई है। दुकान का शटर बंद था जिस कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। दमकल टीम ने जैसे-तैसे करके शटर को नीचे से खोला और आग बुझाई। हालांकि, तब तक अंदर रखा कपड़ा जल चुका था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story