सागर में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला की जैकेट में लगा तिरंगे का उल्टा बैच, वायरल हुई तस्वीर; कांग्रेसियों ने बताया ध्वज का अपमान

Deputy CM Rajendra Shukla
X
Deputy CM Rajendra Shukla
उप मुख्यमंत्री की जैकेट में लगी राष्ट्रीय ध्वज के उल्टे रंगों वाले बैच की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसके विरोध में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया।

MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने प्रभार जिले सागर में झंडा फहराया। रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने झंडा तो सही फहराया, लेकिन अपनी जैकट में उल्टा झंडा लगाए दिखे। जैकट में उल्टा झंडा लगाने की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कांग्रेसियों ने ध्वज का अपमान बताया है।

Deputy CM राजेंद्र शुक्ल सागर जिले के प्रभारी मंत्री हैं। आज सुबह राजेंद्र शुक्ला ने परेड ग्राउंड पर राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने सीएम मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

कांग्रेसियों ने बताया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
उप मुख्यमंत्री की जैकेट में लगी राष्ट्रीय ध्वज के उल्टे रंगों वाले बैच की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसके विरोध में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया। कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा राष्ट्रीय चिन्हों का सम्मान करना नहीं जानती।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story