Logo
election banner
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार(16 सितंबर ) को मालगाड़ी के 3 पहिए पटरी से उतर गए। पहियों को ट्रैक पर लाने का काम पिछले 4 घंटे से चल रहा है।

Bhopal Train Accident: एमपी की राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। सोमवार(16 सितंबर) को मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गए। बंद डिब्बों में टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और अन्य सामान लेकर इटारसी जा रही मालगाड़ी के तीन पहिए मिसरोद-मंडीदीप के पास पटरी से उतर गए। सूचना पर भोपाल से रेलवे टीम पहुंची और पहियों को वापस पटरी पर लाने का काम शुरू किया। पिछले 4 घंटे से रेलवे की टीम काम कर रही है। रेलवे अफसरों का कहना है कि ट्रेन के पहियों को वापस ट्रैक पर लाने में 8-10 घंटे लग सकते हैं। 

तीन ट्रैक इसलिए यातायात बाधित नहीं 
रेलवे के मुताबिक, इंजीनियरिंग विभाग मिसरोद-मंडीदीप के बीच ट्रेन की स्पीड नापने का काम कर रहा था। उसी समय अचानक भोपाल से ट्रेन इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी आ गई। दोपहर 1 बजे कासन की जगह पर गाड़ी की 4 बोगी के पहिए पटरी से उतरकर नीचे आ गए। कर्मचारियों ने तुरंत रेलवे के बड़े अफसरों को सूचना दी। कुछ देर बाद पहियों को पटरी पर लाने का काम शुरू हुआ। रेलवे के अनुसार, 3 ट्रैक होने से रेल यातायात बाधित नहीं हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: Jabalpur Train Accident: इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, GM ने दिए जांच के आदेश

गंदगी फैलाने पर 10.24 लाख वसूला जुर्माना 
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल और कोटा के सभी स्टेशन और गाड़ियों में गंदगी फैलाने वालों रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले पांच माह में रेलवे ने 6529 लोगों से 10 लाख 24 हजार 15 रुपए जुर्माना वसूला है। अकेले अगस्त माह में गंदगी फैलाने वाले 2293 लोगों को पकड़ा गया। इन लोगों से 03 लाख 81 हजार 390 रुपए जुर्माना वसूला गया। 

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बड़ा ट्रेन हादसा: 80 की रफ्तार से दौड़ रही किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, मची चीख-पुकार

सितंबर माह में भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 12 गाड़ियां कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने अक्टूबर- नवंबर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों से दशहरा, छठ और दीपावाली पर यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। 

ये गाड़ियां होंगी रद्द

  1. 06625 कटनी-सतना मेमू ट्रेन 16 से 25 सितंबर तक रद्द।
  2. 06626 सतना-कटनी मेमू ट्रेन 17 से 26 सितंबर तक रद्द।
  3. 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 18 से 25 सितंबर तक चार ट्रिप रद्द।
  4. 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 19 से 26 तक चार ट्रिप रद्द
  5.  11753 रीवा- इतवारी एक्सप्रेस 19 से 26 तक चार ट्रिप रद्द।
  6. 11754 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 18 से 25 सितंबर तक चार ट्रिप रद्द।
  7. 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 से 27 सितंबर तक रद्द।
  8. 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 से 28 सितंबर तक रद्द।
  9. 22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस 17 से 27 सितंबर तक छह ट्रिप रद्द।
  10. 22173 चांदाफोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 17 से 27 सितंबर तक छह ट्रिप रद्द।
  11. 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 19 और 26 सितंबर तक रद्द
  12. 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस 18 और 25 सितंबर तक रद्द
5379487