Income Tax Raid: भोपाल में पूर्व CS बैस और पूर्व मंत्री के करीबी बिल्डरों के यहां IT का छापा, कई ठिकानों पर सर्चिंग 

Bhopal Income Tax Raid
X
Income Tax Raids in Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन सामने आया है। IT टीम ने पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस और पूर्व मंत्री के करीबी राजेश शर्मा सहित अन्य बिल्डरों के यहां छापेमारी की है।

Income Tax Raids in Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। IT की टीम ने बिल्डर राजेश शर्मा और रियल एस्टेट कारोबारी विश्वनाथ साहू सहित अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी हैं। प्रॉपर्टी से जुड़ा उनका बड़ा कारोबार है।

52 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

  • राजेश शर्मा के सभी 52 ठिकानों पर बुधवार सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान 500 अधिकारी और सीआईएसएफ जवान मौजूद रहे। जांच टीम को 10 लॉकर्स और बड़ी मात्रा में ज्वेलरी मिली है। इसका वैल्यूएशन किया जाएगा।
  • IT की कार्रवाई भोपाल के अलावा ग्वालियर और इंदौर में भी सर्चिंग हुई। भोपाल के नीलबड़, एमपी नगर, कस्तूरबा नगर, होशंगाबाद रोड, 10 नंबर मार्केट, मेंडोरी, मेंडोरा, आरपीएम टाउन में सहित अन्य ठिकानों में सर्चिंग हुई।
  • इंदौर में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन से जुड़े आदित्य गर्ग और ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापेमारी की गई।

इन कारोबारियों के यहां भी IT का छापा
आयकर विभाग की टीम ने राजेश शर्मा और साहू के अलावा विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार, रूपम शिवानी के यहां भी छापेमारी की है। यह लोग भी जमीन कारोबार से जुड़े हैं। दीपक भावसर को पूर्व मंत्री के करीबी बताया जाता है। भोपाल के नीलबड़ और रातीबड़ में इनकी कई जमीनें हैं। इनकम टैक्स की अलग अलगे टीमें 8-10 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने पड़ोसी की छत पर फेंके 80 करोड़ के गहने, पूर्व CM हरीश रावत से जुड़ा लिंक

कौन हैं राजेश शर्मा?
राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर और भोपाल क्रशर संचालकों के संगठन प्रमुख हैं। राजधानी भोपाल सहित आसपास के इलाकों में खनन, क्रशर और कंस्ट्रक्शन कारोबार करते हैं। सत्ता पक्ष के नेताओं से उनकी नजदीकियां हैं। सीएम राइज स्कूलों के कंस्ट्रक्शन का काम भी करत हैं। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के वह काफी खास बताए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story