MP Weather Update : भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार, सतना-दतिया का तापमान 47 पार

MP Weather Update
X
तेप धूप के साथ कुछ जिलों में बूंदाबादी के आसार
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और लू का कहर अभी जारी है। सुबह दिन की शुरुआत के बाद सूरज की चमक जैसे जैसे तेज हो रही है गर्मी अपना असर दिखा रही है।

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। दिन की शुरुआत के बाद सूरज की चमक जैसे-जैसे तेज हो रही है गर्मी अपना असर दिखा रही है। दोपहर तक हो रही चिलचिलाती धूप में लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। शनिवार को दोपहर बाद प्रदेश में तापमान अधिकतम 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और बूंदाबांदी का अनुमान जताया है।

गर्मी और लू से लोग परेशान
जून के महीने की शुरुआत हो चुकी है। 25 मई को शुरू हुए नौतपा एक दो दिन में समाप्त हो जाएंगे। एक तरफ गर्मी और लू जहां लोगों को परेशान कर रही है, तो वहीं प्रदेश के कई इलाकों में जलस्तर घटने से लोग पेयजल के परेशान हैं।

1 जून को कहां कितना तापमान

जिलों के नाम अधिकतम तापमान
भोपाल 41 डिग्री
इंदौर 40 डिग्री
ग्वालियर 46 डिग्री
जबलपुर 45 डिग्री
रीवा 44 डिग्री
सतना 47 डिग्री
छिंदवाड़ा 42 डिग्री
सीधी 45 डिग्री
आगर 43 डिग्री
अलीराजपुर 41 डिग्री
अनूपपुर 46 डिग्री
अशोकनगर 42 डिग्री
बड़वानी 43 डिग्री
बालाघाट 48 डिग्री
बैतूल 41 डिग्री
बुरहानपुर 45 डिग्री
छतरपुर 44 डिग्री
गुना 43 डिग्री
हरदा 44 डिग्री
नर्मदापुरम 45 डिग्री
झाबुआ 41 डिग्री
कटनी 45 डिग्री
खंडवा 43 डिग्री
खरगोन 43 डिग्री
मंडला 45 डिग्री
राजगढ़ 43 डिग्री
रतलाम 41 डिग्री
सागर 44 डिग्री
सीहोर 43 डिग्री
सिवनी 46 डिग्री
शहडोल 44 डिग्री
शाजापुर 43 डिग्री
देवास 42 डिग्री
दतिया 47 डिग्री
धार 40 डिग्री
नीमच 42 डिग्री
मुरैना 46 डिग्री
रायसेन 44 डिग्री
विदिशा 44 डिग्री
उज्जैन 42 डिग्री
उमरिया 46 डिग्री
टीकमगढ़ 44 डिग्री
पन्ना 46 डिग्री


तेज-आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे। धूप के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी चलने और कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार भी रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story