MP News: एक झटके में बिखर गया परिवार, बेटियों ने खेल-खेल में खाया जहरीला पदार्थ, आहत होकर मां ने निगला जहर, हालत गंभीर..

mass suicide
X
सुसाइड (File Photo)
Tow daughters died in Ujjain : उज्जैन जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र में दो बेटियों की मौत के बाद बदहवास महिला ने खुदकुशी का प्रयास किया है। उसकी हालत गंभीर है। बेटियों को लेकर वह खेत गई थी, जहां बेटियों ने खेलते समय जहर निगल लिया था।

real sisters Death in Ujjain: उज्जैन के पेंतीसिया गांव में रहने वाले सरदार सिंह चौहान का परिवार एक झटके में बिखर गया। उनकी दो मासूम बेटियों ने खेल-खेल में जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे मौत हो गई। बेटियों के निधन के बाद बदहवास मां ने भी जहर निगल लिया। उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। हृदय विदारक इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। जिसने भी सुना आवक रह गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

माकड़ौन थाना क्षेत्र के पैतीसिया‎ गांव में हुई यह घटना मंगलवार शाम की है। सरदार चौहान की पत्नी ‎‎पूजा (35) खेत पर काम कर रही थी। दोनों बच्चियां मुस्कान (3) और पूनम (5) वहीं पास में खेल रहीं थीं। पूजा मोटर चालू करने चली गईं। तभी बच्चियों ने खेत में ‎‎रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ निगलने से दोनों बेटियों की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद वह बेसुध हो गईं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान निधन हो गया। बेटियों के निधन के बाद मां ने भी जहर निगल लिया। पूजाबाई का इलाज चल रहा है।

10 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि पूजा और सरदार चौहान की शादी 10 साल पहले हुई थी। दोनों की दो बेटियां ही थीं। सरदार मजदूरी करता है। पूजा घर के काम के अलावा खेती किसानी में हाथ बंटाती है। दोनों बेटियों की मौत के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story