Mandsaur Road Accident: चुनाव सामग्री जमा कर मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत

Mandsaur Road Accident
X
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज।
Mandsaur Road Accident: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव की सामग्री जमा कर मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकरा गई। एक्सीडेंट में होम गार्ड जवान की मौत हो गई।

Mandsaur Road Accident: लोकसभा चुनाव की सामग्री जमा करनक के बाद मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस खड़े ट्रक से टकरा गई। एक्सीडेंट में होम गार्ड जवान की मौत हो गई। 9 लोग घायल हैं। हादसा मंगलवार सुबह सात बजे मंदसौर में हुआ।घायलों को पहले सीतामऊ प्राथमिक केंद्र भेजा गया। तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है।

देर रात तक जमा हुई चुनाव की सामग्री
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग के बाद मंदसौर जिला मुख्यालय में देर रात तक मतदान सामग्री जमा हुई। सामग्री जमा करने के बाद मंगलवार सुबह निर्वाचन में लगे 10 कर्मचारी निजी यात्री से घर लौट रहे थे। बस सुवासरा-मंदसौर रोड बसई के पास सड़क पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसे में जवान मनोहर सिंह की मौत हो गई। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीन की हालत गंभीर है।

हादसे में ये नौ लोग हुए घायल
पुलिस के मुताबिक, राजेश पिता मोहनलाल, रामगोपाल पिता कन्हैया लाल राठौर, अनिल पिता राधेश्याम तिवारी, श्रवण पिता नरेंद्र कुमार जैन, कैलाश पिता गोवर्धन लाल गुर्जर, राजेंद्र पिता देवी प्रसाद श्रीवास्तव, दीप्ति पति राजेंद्र श्रीवास्तव, गोपाल पिता मंगस, निवासी बावड़ी खेड़ा चंदवासा और तेजमल पिता चिरंजीवी लाल मेघवाल, निवासी भवानी मंडी हादसे में घायल हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story