सोनीपत में चलती कार बनी आग का गोला : इतनी भयानक आग में किसी का बच पाना था मुश्किल, चारों सवार की थी किस्मत

A car caught fire on Eastern Peripheral Expressway in Sonipat.
X
सोनीपत के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर कार में लगी भयानक आग।
सोनीपत के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर चलती कार आग का गोला बन गई। कार में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि आग के काले गुबारों का बादल छा गया।

सोनीपत में चलती कार बनी आग का गोला : सोनीपत के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर चलती कार आग का गोला बन गई। कार में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि आसमान में आग के काले गुबारों का बादल छा गया। कार में चार लोग सवार थे जो यूपी के नोएडा से मुरथल जा रहे थे। वहीं गनीमत रही कि कार में आग लगने से पहले ही चारों लोग कार बाहर निकल गए, जिससे चारों लोगों की जान जाते-जाते बाल-बाल बच गई। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कार में आग लगने की सूचना मिली थी। कार सवारों से पूरे मामले में पूछताछ कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : शादी की खुशियां मातम में बदली : ससुराल में मिलाई कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार पलटी, गाड़ी चला रहे दूल्हे के भाई की मौत

जखोली टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

दरअसल, मामला ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर स्थित जखोली टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी का है। जहां एक ईको स्पोर्ट कार पलक झपकते ही आग के गोले में तब्दील हो गई। ड्राइवर की मानें तो कार में चार लोग सवार थे जोकि यूपी के नोएडा से मुरथल ढाबे पर जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें गाड़ी में धुआं उठता दिखाई दिया वैसे ही चारों लोग गाड़ी से बाहर निकल गए। ड्राइवर के एहतियात बरतने से चारों लोगों की जान बाल बाल बच गई। उधर गाड़ी में आग लगने से गाड़ी से निकले गुबार काले बादल की तरह आसमान में छा गए।

यह भी पढ़ें : नशे की बड़ी खेप पकड़ी : ओडिशा से ट्रक कंटेनर में कॉटन तले छिपाकर ला रहे थे 159 किलो गांजा पत्ती बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story