शादी की खुशियां मातम में बदली : ससुराल में मिलाई कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार पलटी, गाड़ी चला रहे दूल्हे के भाई की मौत

ravi
X
गोहाना निवासी दूल्हे का भाई मृतक रवि। फाइल फोटो
हरियाणा के सोनीपत में शादियां की खुशियां दो दिन भी नहीं रह सकी। यमुनानगर में दुल्हन के घर मिलाई कर लौट रहे नवदंपती की कार बुधवार रात पानीपत-रोहतक रोड पर पलट गई।

शादी की खुशियां मातम में बदली : हरियाणा के सोनीपत में शादियां की खुशियां दो दिन भी नहीं रह सकी। यमुनानगर में दुल्हन के घर मिलाई कर लौट रहे नवदंपती की कार बुधवार रात पानीपत-रोहतक रोड पर पलट गई। हादसे में दूल्हे के भाई की मौत हो गई, जबकि नवदंपती घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी को दूल्हे का भाई ही चला रहा था, जिसे अचानक नींद की झपकी लगी और हादसा होग गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में लाया गया है।

3 मार्च को हुई थी शादी, 5 को गया था ससुराल

सोनीपत जिले के गोहाना के आदर्श नगर में रहने वाले सुरेंद्र मान के बेटे अंकित मान की 3 मार्च को यमुनानगर में शादी हुई थी। बुधवार को अंकित अपनी पत्नी और छोटे भाई रवि मान के साथ यमुनानगर में मिलाई की रस्म के लिए गया था। शाम को वह वापस गोहाना के लिए चले थे। सफारी गाड़ी को रवि चला रहा था। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे चिड़ाना गांव के पास रवि को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि मान को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना गोहाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शादी के दो दिन बाद ही इस तरह का हादसा होने से परिवार में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action In Sonipat: सोनीपत के 36 गांवों में गरजेगा बुलडोजर, HC के आदेश पर कार्रवाई की तैयारी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story