रेवाड़ी में रंजिशन परिवार पर जानलेवा हमला: गाड़ी में आए आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, 7 लोग हुए गंभीर रूप से घायल 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
रेवाड़ी में कर्णकुंज गुर्जर घटाल में रंजिश के चलते गाड़ी में आए कई लोगों ने एक परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया। हमले में परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

धारूहेड़ा/रेवाड़ी: कर्णकुंज गुर्जर घटाल में रंजिश के चलते पिकअप गाड़ी में आए कई लोगों ने एक परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

लाठी डंडों से परिवार के सदस्यों को पीटा

मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक पिकअप गाड़ी में फरीदाबाद के पाली निवासी राजाराम के परिवार के सदस्य महिलाओं सहित उसके घर पर पहुंच गए। आरोपियों ने रंजिश के चलते उसके परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से उसके परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां आ गए। इसके बाद आरोपी पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। मारपीट में वह और उसके परिवार के 6 अन्य सदस्य घायल हो गए। उन्हें लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने उसके बयान पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

कई महिलाओं को भी आई चोटें

झगड़ा घरेलू विवाद के चलते होना बताया गया है। मारपीट करने के लिए आए लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। काफी देर तक मारपीट की गई, जिसमें महिलाएं लहूलुहान हो गई। बाद में उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने लगभग 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की है। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story