दोस्त को आरोपी की बहन से था प्रेम...बर्थडे पार्टी में बुलाकर कर दी हत्या, घटना को अंजाम देकर फरार

Panchkula Murder Case
X
पंचकूला में युवक की हत्या।
Panchkula Murder Case: पंचकूला में दो युवकों ने मिलकर अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Panchkula Murder Case: पंचकूला में दो युवकों ने मिलकर अपने दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। युवक का शव आज यानी 23 नवंबर शनिवार को खून से लथपथ अवस्था में बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोस्त की बहन से था प्रेम संबंध

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बरवाला के रहने वाले 22 वर्षीय बिंदर के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बिंदर पेंटर का काम करता था। बिंदर का उसके दोस्त रॉकी की बहन से प्रेम संबंध था। मृतक के भाई ने बताया कि रॉकी की बहन और बिंदर की मुलाकात 20 दिन पहले हुई थी।

रॉकी ने बिंदर को उसकी बहन के साथ बात करते हुए देख लिया था। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद दोनों के बीच बात होने लगी थी। 22 नवंबर यानी शुक्रवार को रॉकी ने बिंदर को कॉल करके बताया कि उसके चाचा के बेटे रवि के बर्थडे है, उसे पार्टी में आना होगा।

Also Read: लव मैरिज के बाद भी लड़ाया इश्क, BF संग फरार हुई महिला, पति बोला- 4 साल पहले फेसबुक पर मिले थे हम दोनों

आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

मृतक के भाई का कहना है कि बर्थडे पार्टी के बहाने आरोपियों ने बिंदर को बुला लिया, जहां बिंदर को रॉकी और अन्य साथी ने मिलकर शराब पिलाई। अफेयर के बारे में पूछने पर तीनों के बीच झगड़ा हो गया। रॉकी ने चाकू से बिंदर पर हमला कर दिया, घायल अवस्था में बिंदर वहीं गिर गया।

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सुबह लोगों ने जब बिंदर का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव के पास से शराब की बोतल और बाइक बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read: पानीपत में व्यक्ति को चाकू से गोदा, पीठ और सीने पर किए कई वार, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story