घुड़चढ़ी विवाद पर गरमाया माहौल : पंचकूला में दलित आंदोलन के बाद राजपूतों ने बुलाई पंचायत, कहा- दबाव नहीं सहेंगे, पुलिस अलर्ट पर

Police deployed in Mouli village of Panchkula.
X
पंचकूला के मौली गांव में तैनात पुलिस।
पंचकूला के मौली गांव में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी को लेकर विवाद, राजपूत समाज की पंचायत, तनावपूर्ण हालात के बीच पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई और जांच शुरू की।

घुड़चढ़ी विवाद पर गरमाया माहौल : हरियाणा के पंचकूला जिले के रायपुररानी ब्लॉक स्थित मौली गांव में एक दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब एक बड़े सामाजिक टकराव में बदल चुका है। एक ओर जहां दलित समाज ने इस मुद्दे को लेकर जोरदार आंदोलन किया था, वहीं अब राजपूत समाज भी खुलकर विरोध में आ गया है। अब गांव में राजपूत समाज की एक महत्वपूर्ण पंचायत बुलाई गई, जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के लोग शामिल हुए। पंचायत में समाज की ओर से प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की गई और यदि दबाव डाला गया तो विरोध जारी रखने की चेतावनी दी गई है।

विवाद की जड़

यह विवाद मौली गांव में एक दलित दूल्हे की शादी से शुरू हुआ था। कुछ दिन पहले दलित परिवार की बेटी की शादी में दूल्हा पारंपरिक रूप से घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर निकला था। यह परंपरा ग्रामीण समाज में सामान्य मानी जाती है, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने दूल्हे की घोड़ी पर चढ़ने पर आपत्ति जताई। देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और सामाजिक तनाव की स्थिति बन गई।

दलित समाज का विरोध

घटना के बाद दलित समाज के लोग रायपुररानी में एक महा आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरे थे। इस आंदोलन के दौरान उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी और यह साफ किया कि वे अपनी परंपराओं के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित समाज को घुड़चढ़ी जैसे पारंपरिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, जो उनकी सम्मान की बात है।

राजपूत समाज की पंचायत और विरोध

दलित समाज के आंदोलन के बाद अब राजपूत समाज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। शुक्रवार को पंचकूला के मौली गांव में राजपूत समाज की एक पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में शामिल लोगों ने कहा कि वे किसी भी समाज के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहते, लेकिन आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। पंचायत के दौरान यह तय किया गया कि वे प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और यह सुनिश्चित किया जाए कि विवाद का शांतिपूर्ण समाधान हो। पंचायत ने चेतावनी दी कि यदि उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई तो वे चुप नहीं बैठेंगे।

ये भी पढ़े : Panipat Cyber ​​fraud : युवती को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर 2.14 लाख की चपत लगाई, मुनाफे का झांसा देकर उड़ाए पैसे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story