हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो: पलवल में कार्यरत असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर लाखों की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
पलवल में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्यरत असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रणदीप सिंधु को 5 लाख 50 हज़ार रुपए रिश्वत के आरोप में काबू किया।

Panchkula: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने जिला पलवल के हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्यरत असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रणदीप सिंधु को 5 लाख 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी रणदीप सिंधु द्वारा शिकायतकर्ता के ईंट भट्ठे पर भारी जुर्माना लगाने का डर दिखाकर उससे निजी व्यक्ति योगेश के माध्यम से 5.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसे लेते हुए योगेश रंगे हाथों पकड़ा गया। एसीबी की टीम मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ईंट भट्ठे पर भारी जुर्माना लगाने का दिखाया था डर

एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रणदीप सिंधु ईट भट्ठे पर भारी जुर्माना लगाने तथा भट्ठा सील करने का डर दिखाकर 5 लाख 50 हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। बताया गया कि रणदीप सिंधु द्वारा इस रिश्वत की मांग निजी व्यक्ति योगेश के माध्यम से की जा रही है। इस मामले में तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और योगेश को 550000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से की गई। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सरकारी काम की ऐवज में रिश्वत मांगने वालों पर हो रही कड़ी कार्रवाई

एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी काम करने की ऐवज में जो भी अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत की मांग कर रहा है, उसके खिलाफ एसीबी कड़ी कार्रवाई कर रही है। आए दिन पुलिस विभाग हो या अन्य कोई सरकारी विभाग, सूचना मिलने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत के मामले में पकड़ा जा रहा है। प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story