अंबाला में युवक ने की आत्महत्या: ट्रेवल एजेंटों से परेशान होकर स्वयं को लगाई आग, कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
अंबाला में ट्रेवल एजेंटों से परेशान एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बुरी तरह झुलसे युवक की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई।

Ambala: ट्रेवल एजेंटों से परेशान एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बुरी तरह झुलसे व्यक्ति को तुरंत नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकत्सिकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी मृतक की बेटी

पंजोखरा की रहने वाली शिवानी ने बताया कि वह बीकॉम पास है और आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। इसके लिए उसके पिता ने चंडीगढ़ के सेक्टर 8 स्थित वीजा सपोर्ट सर्विसेस से संपर्क किया। शिवानी ने बताया कि वीजा सपोर्ट सर्विसेस की ओर से इसी साल 2 फरवरी को उसकी ऑस्ट्रेलिया वीजा के लिए फाइल लगाई थी। इसकी एवज में उससे पहले ऑफर लेटर के लिए 11 हजार रुपए लिए गए। आरोपियों ने उसे फर्जी ऑफर लेटर थमा दिया। परिवादी की मानें तो आरोपियों ने वीजा की एवज में उसके पिता से 5.66 लाख रुपए लिए थे। आरोपियों ने न तो उसका वीजा लगवाया और न ही उनके पैसे लौटाए। इसी वजह से उसके पिता बेहद परेशान थे। आरोपियों ने पैसे वापिस करने की एवज में दो चेक दिए थे लेकिन वे बाउंस हो गए।

आरोपियों से पैसे वापस न मिलने के कारण आत्महत्या का उठाया कदम

शिवानी ने बताया कि आरोपियों के ऑफिस में बहस के बाद 25 मई 2024 को 66 हजार रुपए वापिस किए थे। 2.50 लाख रुपए जून महीने में वापिस किए थे। बचे ढाई लाख रुपए लौटाने में सेंटर संचालक संदीप सिंह संधू, नीतिश गोयल, कमल, करणवीर, सुखवद्रिं सिंह व वारिस चौहान आनाकानी कर रहे थे। आरोपियों ने उन्हें पांच जुलाई को पूरे पैसे वापिस करने की बात कही थी। पैसे वापिस न करने पर उनके खिलाफ पंजोखरा थाना पुलिस को शिकायत दी गई। शिवानी ने बताया कि पैसे वापिस न मिलने से उसके पिता बेहद परेशान थे। इसी वजह से उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ से खुद को आग लगा ली। आग की वजह से वे बुरी तरह झुलस गए। उसकी मां उर्मिला व चाचा रविकांत पिता को अस्पताल ले गए। वहां से चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story