हरियाणा में पेंशनधारकों की बढ़ी टेंशन: कई महीनों से परेशान बुजुर्ग, इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय के बाद अटकी पेंशन

Pensioners of village Dhani Majra came to meet ADC regarding pension problem in Fatehabad.
X
फतेहाबाद में पेंशन की समस्या को लेकर एडीसी से मिलने आए गांव ढाणी माजरा के पेंशनधारक। 
फतेहाबाद में इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय होने से पेंशनधारकों को पेंशन नहीं मिल रही। पेंशनधारकों ने एडीसी से मुलाकात की और पेंशन जारी करवाने की मांग की।

Fatehabad: इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय होने के बाद पेंशनधारकों को पेंशन न मिलने की शिकायतें लगातार बढ़ रही है। बुधवार को चार महीनों से पेंशन न मिलने से परेशान गांव ढाणी माजरा के अनेक पेंशनधारक एडीसी से मिले और उन्हें शिकायत पत्र सौंपकर पेंशन जल्द उनके खातों में डालने की गुहार लगाई। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तकनीकी कारणों के चलते पेंशन रूकी हुई है। जल्द ही तकनीकी दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा और उनके खातों में पेंशन आ जाएगी।

इलाहाबाद बैंक में थी पेंशन, अब हुआ बैंक का विलय

बता दें कि गांव ढाणी माजरा के लोगों की इलाहाबाद बैंक में पेंशन बनी हुई थी। इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो गया। इसके बाद दो साल तक पेंशन आती रही। जनवरी मास में अचानक इन बुजुर्गों की पेंशन आनी बंद हो गई। समाज कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग ने उनके यहां इंडियन बैंक का आईएफएससी कोड नहीं भेजा। इस बारे इंडियन बैंक के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने एक महीना पहले ही समाज कल्याण विभाग में एप्लीकेशन देकर सारा ब्यौरा दे दिया था ताकि पात्र लोगों को पेंशन मिलने में कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा अनेक काम यहां रुके पड़े हैं।

रिश्वत लेने के मामले में जेल में बंद हैं समाज कल्याण अधिकारी

बता दें कि 11 मार्च को जिला समाज कल्याण अधिकारी लालचंद डूडी रिश्वत लेने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ गए थे। तब से यह पद खाली पड़ा है। विभाग के पास इस समय विवाह शगुन योजना, एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ितों को मिलने वाली सहायता राशि, तहसीलों के काम व सैलरी के काम पेंडिंग पड़े है। बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली पेंशन व विधवा पेंशन के लिए लोग विभाग के चक्कर काट रहे हैं। सैंकड़ों लोगों की नई पेंशन भी नहीं बन रही।

समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय भेजी गई सूचना

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मोहित ने बताया कि मुख्यालय को इस बारे सूचना दे दी थी। वहां इस बारे अभी मॉड्यूल बनाया जा रहा है। यह दिक्कत पूरे प्रदेश में है। जिला स्तर पर यह पॉवर आ जाएगी, जिसके बाद पेंशन सम्बंधी सभी शिकायतों को दूर कर दिया जाएगा। इसी महीने पेंशन आ जाएगी। वहीं, उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि पेंशन की समस्या मेरे सामने पहले भी आई है। इस बारे में वह समाज कल्याण विभाग के उच्चाधिकारियों से बातचीत करेंगे। शीघ्र ही पेंशन सम्बंधी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story